मुंबई:डॉयचे बैंक इंडिया ने मंगलवार को कहा कि उसकी मूल कंपनी के दुनिया भर से 18,000 कर्मचारियों की छंटनी करने का कुछ असर भारत में भी होगा. हालांकि, कितने कर्मचारी छंटनी के दायरे में आएंगे इस बारे में जानकारी देने से मना कर दिया.
हाल में जर्मनी के ऋणदाता ने अपने वैश्विक इक्विटी कारोबार को बंद करने और सनुश्चित आय परिचालन में कटौती की घोषणा की थी. इससे वैश्विक स्तर पर 18,000 नौकरियां प्रभावित होंगी जबकि बैंक को सालाना 8.3 अरब डॉलर बचाने में मदद मिलेगी.
एक सूत्र ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया, "यकीनन भारत में इक्विटी कारोबार डेस्क भी बंद होगी. इसे लेकर संदेह नहीं है. इसमें कारोबार, शोध और बिक्री में रोजगार हैं."
ये भी पढ़ें:फ्रांस ने हवाई जहाज के टिकट पर लगाया ग्रीन टैक्स