बीजिंग: चीन के उप प्रधानमंत्री लिउ ही 13वें दौर की व्यापार वार्ता के लिये अमेरिका जा रहे प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई करेंगे. चीन के एक शीर्ष अधिकारी ने शनिवार को इसकी जानकारी दी.
चीन के उप वाणिज्य मंत्री वांग शाउवेन ने कहा कि लिउ व्यापार वार्ता आगे बढ़ाने के लिये वाशिंगटन जाएंगे.
हालांकि उन्होंने वार्ता की तारीख की जानकारी नहीं दी, लेकिन कहा कि वार्ता सात अक्टूबर के राष्ट्रीय दिवस अवकाश के बाद होगी.
ये भी पढ़ें-शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 227 अंक गिरा, निफ्टी 11,500 अंक के नीचे
वांग ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "दोनों पक्षों को आपसी सम्मान, बराबरी तथा द्विपक्षीय लाभ के सिद्धांत को ध्यान में रखते हुए समाधान निकालना चाहिये." दोनों देश पिछले साल से व्यापार युद्ध से जूझ रहे हैं.