दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

सोने-चांदी के चढ़ते तेवर के बीच भी नहीं गिरी मांग

सोना-चांदी के रेट बढ़ने के बाद भी लोग सोने-चांदी में ज्यादा निवेश कर रहे है. जिससे सर्राफा व्यापार पटरी पर आने लगा है.

सोने-चांदी के बढ़े तेवर के बाद भी कम नहीं हुई मांग
सोने-चांदी के बढ़े तेवर के बाद भी कम नहीं हुई मांग

By

Published : Jul 7, 2020, 3:58 PM IST

रायपुर: लॉकडाउन के बंद पड़ा सर्राफा कारोबार अनलॉक में अब गति पकड़ने लगा है. लॉकडाउन में भले ही शादी का सीजन होने के बाद भी सर्राफा बाजार फीका रहा लेकिन अब अनलॉक में सोने-चांदी की बिक्री में तेजी आने लगी है. लोग अब सोने-चांदी में ही अपना पैसा इंवेस्ट करना पसंद कर रहे है.

सर्राफा कारोबार में आ रही तेजी

सोना बना इंवेस्टर की पहली पसंद

लॉकडाउन के दौरान सरकार ने सर्राफा कारोबार को भी 19 मई से खोलने की अनुमति दे दी. लॉकडाउन के पहले सोने और चांदी के भाव कम थे. लेकिन लॉकडाउन के बाद से लगातार सोने और चांदी के भाव बढ़ गए हैं. अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी आने के कारण सोने और चांदी के दाम बढ़ गए हैं. इस वजह से लोग सोने और चांदी को सुरक्षित निवेश मानकर इसी में अपना पैसा इन्वेस्ट कर रहे है. इसी तरह निवेशक आने वाले समय में सोने पर अपना निवेश करते रहे तो लॉकडाउन के दौरान जो घाटा सर्राफा कारोबार को हुआ है. उससे उबरने में मदद मिल सकती है.

लोग सोने-चांदी में कर रहे ज्यादा निवेश

सोने-चांदी के भाव में आई तेजी

लॉकडाउन के पहले सोने का दाम प्रति 10 ग्राम 42 हजार रुपए था. जो बढ़कर करीब 50 हजार रुपए के आसपास पहुंच गया है. लॉकडाउन के पहले चांदी के भाव प्रति किलोग्राम 44 हजार रुपया था, जो बढ़कर 50 हजार रुपए के पार चला गया. इस तरह से सोने के भाव में प्रति 10 ग्राम 8 हजार रुपया बढ़ गया है और चांदी के भाव में प्रति किलोग्राम लगभग 6 हजार रुपए बढ़ गए हैं बावजूद इसके लोग सुरक्षित निवेश के हिसाब से आज भी अपना पैसा सोना में इन्वेस्ट कर रहे हैं.

लोग सोने-चांदी में कर रहे ज्यादा निवेश

सर्राफा कारोबारी भी संतुष्ट

सर्राफा कारोबारियों का कहना है कि लोगों में कोरोना को लेकर खौफ जरूर है. लेकिन बाजार में सुरक्षित निवेश के हिसाब से सोने और चांदी की खरीदी बराबर हो रही है. और वहीं ग्राहक सर्राफा दुकानों में पहुंच रहे हैं, जो निवेशक है. सामान्य दिनों में और भी लोग आया करते थे लेकिन अब वास्तविक ग्राहक ही इन दुकानों में सुरक्षित निवेश के हिसाब से सोने की खरीदी कर रहे हैं. व्यापारियों की माने तो सर्राफा की दुकानों में पहले की तुलना में लोगों की आवाजाही भी बढ़ गई है. जिसने सोने की चमक को और बढ़ा दिया है.

एक बार फिर सर्राफा दुकानों में लौटी रौनक

लोग सोने-चांदी में कर रहे ज्यादा निवेश

सर्राफा व्यापार शुरू होने के डेढ़ महीने के बाद सोने-चांदी की दुकानों में रौनक लौटी है. लोग इन्वेस्टमेंट के हिसाब से पीली धातु सोने की खरीदी कर रहे हैं. इसी तरह इन्वेस्टमेंट के हिसाब से सोने की खरीदी आने वाले समय में भी होती रहेगी तो लॉकडाउन के दौरान जो नुकसान सर्राफा कारोबारियों को सहना पड़ा है. उस नुकसान से कुछ हद तक उबरने में सर्राफा कारोबार को मदद मिलेगी.

500 करोड़ रुपए का हुआ नुकसान

लॉकडाउन के दौरान सर्राफा कारोबारियों को पूरे प्रदेश में 2 महीने के भीतर लगभग 500 करोड़ रुपए का नुकसान झेलना पड़ा है. राजधानी रायपुर में पिछले 2 महीने से सर्राफा व्यापार पूरी तरह से बंद और ठप पड़ा हुआ था. लेकिन सरकार ने सर्राफा कारोबार को राहत देने के लिए 19 मई से सर्राफा कारोबार को चालू करने की अनुमति दे दी. पूरे प्रदेश में यदि सर्राफा दुकानों की बात की जाए तो 5500 सर्राफा की छोटी-बड़ी दुकानें हैं. अकेले राजधानी रायपुर में सर्राफा की छोटी-बड़ी मिलाकर लगभग 1500 दुकानें है.

ये भी पढ़ें:इंफोसिस के अमेरिका में फंसे 200 से अधिक कर्मचारी, उनके परिवार चार्टर्ड विमान से भारत पहुंचे

ABOUT THE AUTHOR

...view details