नई दिल्ली:दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को घोषणा की कि राष्ट्रीय राजधानी की महिलाएं डीटीसी बसों के साथ दिल्ली मेट्रो में मुफ्त में यात्रा कर सकेंगी. प्रस्ताव को 2-3 महीने के भीतर लागू किया जाएगा. यह कदम अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले लिए गए हैं.
केजरीवाल ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "महिलाओं को डीटीसी, क्लस्टर बसों और दिल्ली मेट्रो में मुफ्त सवारी दी जाएगी. सरकार उनके यात्रा खर्च को वहन करेगी."
ये भी पढ़ें:भारत कर सकता है हुआवेई के वैश्विक नुकसान की भरपाई
उन्होंने बताया कि मौजूदा वित्तीय वर्ष के शेष भाग के लिए इसकी लागत 700-800 करोड़ रुपये होगी. केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने अधिकारियों से प्रस्ताव पर अध्ययन करने के लिए कहा है. साथ ही सरकार ने जनता से भी इस पर प्रतिक्रिया मांगी है.
उन्होंने कहा कि एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने के लिए अधिकारियों को एक सप्ताह का समय दिया गया है, जिसके बाद कैबिनेट में एक प्रस्ताव लाया जाएगा.
इस कदम से दिल्ली मेट्रो में भीड़भाड़ नहीं होगी, क्योंकि दैनिक सवारियों में सिर्फ एक लाख की वृद्धि होगी. वर्तमान में, 25 लाख लोग रोजाना मेट्रो से यात्रा करते हैं.