दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

डेटा निजता को मानवाधिकार की तरह देखा जाना चाहिए: नडेला - माइक्रोसॉफ्ट

उन्होंने समाज के भले के लिए सहमति के साथ डेटा के बड़े हिस्से के उपयोग की भी वकालत की. मंच के संस्थापक और कार्यकारी चेयरमैन क्लाउस श्वाब के साथ एक परिचर्चा के दौरान नडेला ने मुख्य कार्यकारी अधिकारियों को मिलने वाले भारी वेतन-भत्ते इत्यादि का बचाव किया.

business news, data privacy, satya nadella, कारोबार न्यूज, सत्य नडेला, माइक्रोसॉफ्ट, डेटा निजता
डेटा निजता को मानवाधिकार की तरह देखा जाना चाहिए: नडेला

By

Published : Jan 23, 2020, 9:25 PM IST

Updated : Feb 18, 2020, 4:11 AM IST

दावोस: माइक्रोसॉफ्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सत्य नडेला ने बृहस्पतिवार को कहा कि डेटा की निजता को पूरी पारदर्शिता के साथ संरक्षित रखने की जरूरत है और इसे मानवाधिकार के तौर पर देखा जाना चाहिए. वह यहां विश्व आर्थिक मंच की सालाना बैठक के दौरान बोल रहे थे.

उन्होंने समाज के भले के लिए सहमति के साथ डेटा के बड़े हिस्से के उपयोग की भी वकालत की. मंच के संस्थापक और कार्यकारी चेयरमैन क्लाउस श्वाब के साथ एक परिचर्चा के दौरान नडेला ने मुख्य कार्यकारी अधिकारियों को मिलने वाले भारी वेतन-भत्ते इत्यादि का बचाव किया.

दुनिया की सबसे मूल्यवान कंपनी को अच्छे से चलाने के साथ-साथ अच्छा काम करने को लेकर उनके नजरिये से जुड़े सवाल पर नडेला ने कहा कि इसका सीधा संबंध आपके मुख्य कारोबार के ढांचे से है. यदि आप अच्छा करते हैं तो आपके आसपास की सारी चीजें आपके साथ अच्छा करती है.

उन्होंने कहा कि लोग और संस्थान दोनों हमारे समाज का हिस्सा हैं. इसलिए यदि आप एक व्यापक प्रणाली के बारे में नहीं सोचते हैं तो आप स्थिर नहीं रह सकते.

"अंत में बस वापस उसी सवाल पर आ जाते हैं कि बाजार क्या कह रहा है और समाज क्या कह रहा है."
ये भी पढ़ें:रिलायंस जियो ने एजीआर बकाया चुकाने के लिए 195 करोड़ रुपये का भुगतान किया

Last Updated : Feb 18, 2020, 4:11 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details