दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

डालमिया भारत शुगर का मुनाफा दूसरी तिमाही में 11 प्रतिशत बढ़ा

डालमिया भारत शुगर एण्ड इंडस्ट्रीज का शुद्ध लाभ दूसरी तिमाही में 11 प्रतिशत बढ़कर 55.55 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. कंपनी ने पहले रिपोर्ट दी थी कि उसकी कुल आय कम हुई है.

sugar
sugar

By

Published : Nov 10, 2020, 3:14 PM IST

नई दिल्ली :डालमिया भारत शुगर एण्ड इंडस्ट्रीज का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 11 प्रतिशत बढ़कर 55.55 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. कंपनी ने अपने विस्तार कार्यों पर 400 करोड़ रुपये का निवेश करने की घोषणा की है.

कंपनी ने जानकारी दी कि एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 50.13 करोड़ रुपये रहा था. दूसरी तिमाही में उसकी कुल आय पिछले साल इसी तिमाही के 486.03 करोड़ रुपये से बढ़कर 730.96 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. कंपनी ने इससे पहले गलती से यह रिपोर्ट दी थी कि उसकी कुल आय कम हुई है.

कंपनी ने चीनी से एथनॉल बनाने और अन्य विस्तार कार्यों के लिये 412 करोड़ रुपये का पूंजीगत व्यय कार्यक्रम तैयार किया है. कंपनी के निदेशक मंडल ने इसे मंजूरी दे दी है. कंपनी के निदेशक मंडल ने चीनी और डिस्टलरी क्षमता के विस्तार के लिये सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details