दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

दिल्ली सरकार 100 ई-व्हीकल्स चार्जिंग स्टेशन बनाएगी, टेंडर जारी - सीएससी ई-गवर्नेंस सर्विस कॉमन सर्विसेज इंडिया

दिल्ली सरकार आने वाले दिनों में राष्ट्रीय राजधानी में पर्याप्त संख्या में ईवी चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने के प्रयास के मद्देनजर अगले दो वर्षों में हर किलोमीटर के बाद एक स्टेशन स्थापित करने की योजना बना रही है.

इलेक्ट्रिक वाहनों के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए ग्रामीण ई-मोबिलिटी कार्यक्रम शुरू
इलेक्ट्रिक वाहनों के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए ग्रामीण ई-मोबिलिटी कार्यक्रम शुरू

By

Published : Feb 20, 2021, 5:00 PM IST

Updated : Feb 20, 2021, 5:58 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली सरकार ने शहर भर में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए और 100 चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने के लिए नए सिरे से निविदा जारी की है. दिल्ली सरकार के 'स्विच दिल्ली' अभियान के तहत यह पहल शुरू की गई है. ई-वाहनों के लाभों के बारे में नागरिकों को जागरूक करने के लिए इलेक्ट्रिक वाहन जन जागरुकता अभियान के तहत यह कदम उठाया गया है.

सूत्रों ने कहा कि आने वाले दिनों में राष्ट्रीय राजधानी में पर्याप्त संख्या में ईवी चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने के प्रयास के मद्देनजर सरकार अगले दो वर्षों में हर किलोमीटर के बाद एक स्टेशन स्थापित करने की योजना बना रही है.

दिल्ली सरकार के एक सूत्र ने कहा कि वर्तमान में 70 ई-चार्जिंग स्टेशन शहर के विभिन्न हिस्सों में चालू हैं और अन्य 70 स्टेशनों के लिए निविदा मंगाई गई है.

इससे पहले, इसने अगले दो वर्षों में 100 स्थानों पर 500 ईवी चार्जिंग पॉइंट स्थापित करने के लिए एक निविदा जारी की थी. ये चार्जिंग स्टेशन दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) परिसर, डीटीसी बस डिपो और बाजारों में स्थापित किए जाएंगे.

सड़कों पर इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए केजरीवाल सरकार ने आठ महीने तक चलने वाले अभियान की शुरूआत की. इसमें विभिन्न विभाग शामिल हैं. शहर में बिजली से चलने वाले दो पहिया वाहनों की खरीद पर 30,000 रुपये तक की सब्सिडी भी देने का प्रस्ताव है.

ये भी पढ़ें :लॉकर सुविधा प्रबंधन को लेकर छह महीने में दिशानिर्देश जारी करे आरबीआई : सुप्रीम कोर्ट

Last Updated : Feb 20, 2021, 5:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details