दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

महामारी की तीसरी लहर के बीच बिजली की खपत 1.5 प्रतिशत बढ़ी - january electricity consumption

कोरोना वायरस की तीसरी लहर (covid third wave) के दौरान भारत में बिजली की खपत (electricity consumption in india) बढ़ी है. जनवरी के पहले 15 दिनों के दौरान बिजली की खपत (january electricity consumption) बढ़ी है. बिजली मंत्रालय ने बताया है कि पिछले साल पूरे जनवरी महीने में 109.76 अरब से अधिक यूनिट बिजली की खपत हुई थी. इसी बीच विशेषज्ञों का मानना है कि देशभर में बिजली की मांग अभी सुस्त रहेगी.

concept photo
कॉन्सेप्ट फोटो

By

Published : Jan 16, 2022, 3:33 PM IST

नई दिल्ली : जनवरी के पहले पखवाड़े में (15 दिनों की अवधि) बिजली की खपत में मामूली वृद्धि देखी गई. 1-14 जनवरी के बीच बिजली खपत (january electricity consumption) 1.5 प्रतिशत बढ़ी. कुल 49.34 अरब यूनिट (बीयू) बिजली की खपत हुई. बिजली मंत्रालय के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है. मंत्रालय के मुताबिक कोरोना वायरस महामारी की तीसरी लहर के बीच राज्यों द्वारा स्थानीय स्तर पर लगाए गए लॉकडाउन जैसे अंकुशों की वजह से बिजली खपत में मामूली वृद्धि देखी गई है.

पिछले साल के आंकड़े
एक से 14 जनवरी, 2021 के दौरान बिजली की खपत 48.59 अरब यूनिट रही थी. बीते साल पूरे जनवरी माह में बिजली की खपत जनवरी, 2020 के 105.15 अरब यूनिट से 4.4 प्रतिशत ऊंची यानी 109.76 अरब यूनिट रही थी. आंकड़ों के अनुसार, एक से 14 जनवरी के दौरान व्यस्त समय की पूरी की गई बिजली की मांग या दिन में बिजली की सबसे अधिक आपूर्ति 179.59 गीगावॉट की रही. यह पिछले साल की समान अवधि के आंकड़े 178.88 गीगावॉट से कुछ अधिक है. पिछले साल जनवरी के पूरे महीने में व्यस्त समय की पूरी की गई बिजली की मांग 189.39 गीगावॉट और जनवरी, 2020 में 170.97 गीगावॉट रही थी.

कोरोना महामारी की तीसरी लहर में पाबंदियां
विशेषज्ञों का कहना है कि जनवरी के पहले पखवाड़े में बिजली की खपत में वृद्धि सुस्त रही है. इससे स्पष्ट पता चलता है कि राज्यों द्वारा स्थानीय स्तर पर लगाए गए अंकुशों का असर औद्योगिक और वाणिज्यिक मांग पर पड़ा है. महामारी की तीसरी लहर ने जनवरी में जोर पकड़ा है, जिसके चलते राज्यों ने स्थानीय स्तर पर अंकुश लगाए हैं.

यह भी पढ़ें-up Assembly Election 2022 : सीएम योगी ने दी राहत, हर महीने किसानों का बिजली बिल 50 प्रतिशत होगा माफ

सर्दियों में बढ़ी बिजली की खपत
दिसंबर, 2021 में बिजली की खपत 3.4 प्रतिशत बढ़कर 109.25 अरब यूनिट पर पहुंची थी. दिसंबर, 2020 में यह 105.62 अरब यूनिट रही थी. नवंबर, 2021 में बिजली की खपत 2.5 प्रतिशत बढ़कर 99.32 अरब यूनिट रही थी. नवंबर, 2020 में यह आंकड़ा 96.88 अरब यूनिट था.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details