नई दिल्ली : निजी क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने वॉट्सएप (WhatsApp) चैटबॉट के जरिए कोविड-19 टीके (Covid Vaccine) की उपलब्धता की जानकारी और दूसरी ग्राहक सेवाएं प्रदान करना शुरू कर दिया है.
नयी सेवा से लोगों को सेशन रीफ्रेश करने के लिए वन-टाइम पासवर्ड के झंझट के बिना टीके की उपलब्धता की जानकारी हासिल करने में मदद मिलती है.
कंपनी के एक सूत्र ने पीटीआई-भाषा से कहा, 'जियो उपयोगकर्ता अब वॉट्सएप के जरिए जियो चैटबॉट पर रीचार्ज, भुगतान कर सकते हैं, सवालों के जवाब हासिल कर सकते हैं एवं शिकायत दर्ज करा सकते हैं. यह कोविड-19 टीके की उपलब्धता की जानकारी भी प्रदान कर रहा है.'