चेन्नई: कोविड-19 की वजह से लागू लॉकडाउन के बीच लोगों को घर से काम (वर्क फ्रॉम होम) करना पड़ रहा है. रीयल्टी कंपनियों का कहना है कि ऐसे में खरीदार अपनी जेब अधिक ढीली करने को तैयार नहीं हैं, और वे लक्जरी यानी महंगे मकानों के बजाय बजट अनुकूल घरों की खरीद करना चाहते हैं.
अक्षय होम्स लि. के संस्थापक टी चिट्टी बाबू ने पीटीआई-भाषा से कहा, "पहले जो लोग पेइंग गेस्ट के रूप में रहना चाहते थे, अब वे अपने बजट में अपार्टमेंट खरीदना चाहते हैं." उन्होंने कहा कि इस महामारी ने डेवलपर्स और लोगों के लिए काफी अवसर पैदा किए हैं.
ये भी पढ़ें-भारत-चीन तनाव के बीच गडकरी ने कहा- बॉर्डर इलाकों में सड़कों का काम हुआ तेज