नई दिल्ली: प्रॉपर्टी ब्रोकरेज कंपनी 360 रियल्टर्स ने शनिवार को कहा कि कोरोना वायरस महामारी के कारण घरों की बिक्री में करीब 75 प्रतिशत की गिरावट आने की आशंका है. इसके कारण डेवलपरों को बिक्री बढ़ाने के लिये छूट तथा बेहतर भुगतान योजनाओं की पेशकश करने पर मजबूर होना पड़ रहा है.
कंपनी के संस्थापक और प्रबंध निदेशक अंकित कंसल ने एक डिजिटल संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी कंपनी ने इस साल अप्रैल में 400 आवासीय इकाइयों की बिक्री की. यह पिछले साल के अप्रैल की तुलना में 33 प्रतिशत कम है. इनमें से करीब आधी खरीदारी अनिवासी भारतीयों (एनआरआई) ने की.
ये भी पढ़ें-भारत में अपने उत्पादों को बेचने के लिए चीन अपना रहा है ये नई रणनीति