नई दिल्ली: उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्द्धन विभाग (डीपीआईआईटी) ने कोरोना वायरस के चलते देशव्यापी लॉकडाउन (सार्वजनिक पाबंदी) के दौरान आवश्यक वस्तुओं के आवागमन और आपूर्ति पर वास्तविक समय में नजर रखने के लिए एक निगरानी केंद्र बनाया है.
यह केंद्र 25 मार्च 14 अप्रैल के बीच विभिन्न हितधारकों को आ रही दिक्कतों पर भी नजर रखेगा.
डीपीआईआईटी ने कहा, "विनिर्माता, मालवाहक, वितरक, थोक विक्रेता या ई-वाणिज्य कंपनियों को जमीनी स्तर पर आवश्यक वस्तुओं को लाने-ले जाने इत्यादि में आ रही किसी भी तरह परेशानी को उसी दिन विभाग को बताया जा सकता है."