नई दिल्ली: नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने सोमवार को कहा कि राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर से प्रतिबंध सरकार द्वारा यह सुनिश्चित करने के बाद ही हटाया जाएगा कि कोविड-19 अब पूरी तरह नियंत्रण में है और इससे हमारे देश और लोगों को कोई खतरा नहीं है. कुछ एयरलाइन के टिकट बुक करने की खबरों के बीच पुरी ने यह बयान दिया.
मंत्री ने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा कि रविवार को एयरलाइनों को जारी निर्देश में उनसे टिकट बुक ना करने को कहा गया है क्योंकि इस संबंध में उन्होंने सरकार इस मामले में सरकार की सलाह नहीं मानी थी.
उन्होंने ट्वीट किया, "मैं एक बार फिर यह कहना चाहूंगा कि कोविड-19 से निपटने की लड़ाई में उड़ानों पर लगा प्रतिबंध यह सुनिश्चित होने के बाद ही हटाया जाएगा कि वायरस अब नियंत्रित है और इससे हमारे देश और लोगों को कोई खतरा नहीं है."
मंत्री ने कहा, "क्योंकि कुछ एयरलाइनों ने हमसे सलाह किए बिना ही बुकिंग शुरू कर दी और लोगों से पैसे लेने शुरू कर दिए इसलिए उन्हें ऐसा करने से रोकने के लिए 19 अप्रैल को एक निर्देश जारी किया गया. उन्हें ये भी कहा गया कि बुकिंग शुरू करने के लिए उन्हें उचित नोटिस और पर्याप्त समय दिया जाएगा."
सरकारी एयरलाइन 'एअर इंडिया' ने सरकार के परामर्श के बाद बुकिंग बंद कर दी थी लेकिन निजी एयरलाइनों ने इसे नजरअंदाज कर तीन मई के बाद के लिए टिकट बुकिंग जारी रखी, जिस कारण डीजीसीअए को रविवार को एक परिपत्र जारी करना पड़ा.