नई दिल्ली : कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय ने अस्थायी अस्पताल और कोविड केयर सेंटर के निर्माण को सीएसआर एक्टिविटी में शामिल करने की मंजूरी दी है. वित्त मंत्रालय ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी.
वित्त मंत्रालय ने एक ट्वीट कर कहा, कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि अस्थायी अस्पताल और अस्थायी कोविड देखभाल सुविधाओं की स्थापना के लिए खर्च की गई निधियों को सीएसआर गतिविधि माना जाएगा.
ये सर्कुलर ऐसे समय में आया है जब देश भर में कोरोना वायरस के मामलों और इससे संबंधित मौतों की संख्या बढ़ रही है. देशभर में कई जगहों पर मरीजों के लिए बेड और ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी देखी जा रही है.