दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

कोरोना वायरस अपडेट: मास्क और सैनिटाइजर अस्थायी रूप से आवश्यक वस्तुएं घोषित

कोरोनावायरस से उद्योग व व्यापार जगत में भी हड़कंप मचा हुआ है. पहले से आर्थिक मंदी की मार झेल रहे उद्यमियों को आशंका है कि कोरोना के चलते अर्थव्यवस्था की स्थिति वर्ष 2008 की मंदी से भी अधिक भयानक हो सकती है.

कोरोनावायरस अपडेट: अंतरराष्ट्रीय विमानन कंपनियों को टिकट रद्द पर शुल्क माफ करने का निर्देश
कोरोनावायरस अपडेट: अंतरराष्ट्रीय विमानन कंपनियों को टिकट रद्द पर शुल्क माफ करने का निर्देश

By

Published : Mar 13, 2020, 3:26 PM IST

Updated : Mar 13, 2020, 9:47 PM IST

नई दिल्ली: कोरोनावायरस से उद्योग व व्यापार जगत में भी हड़कंप मचा हुआ है. पहले से आर्थिक मंदी की मार झेल रहे उद्यमियों को आशंका है कि कोरोना के चलते अर्थव्यवस्था की स्थिति वर्ष 2008 की मंदी से भी अधिक भयानक हो सकती है.

मांस, अंडे पर लोगों की आशंका दूर करे आईसीएमआर: उपराष्ट्रपति

ऑल इंडिया मुर्गी पालन ब्रीडर्स एसोसिएशन के एक प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू से मुलाकात की. प्रतिनिधिमंडल ने नायडू को कोरोनावायरस की व्यापक आशंकाओं के मद्देनजर मुर्गी पालन क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया.

एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने राज्यसभा के सभापति को बताया कि चिकन खाने से कोरोनावायरस होने की झूठी अफवाह से मुर्गी पालन उद्योग के लिए खतरा उत्पन्न हो गया है. ऐसी झूठी अफवाह लोगों में घबराहट पैदा कर रही है. परिणामस्वरूप मुर्गी पालन उत्पादों की खपत में भारी कमी आई है.

अमेरिकी जीव विज्ञानी डॉ. ब्रूस लिप्टन का हवाला देते हुए उपराष्ट्रपति ने कहा, "कोरोनावायरस का डर वायरस से अधिक घातक है."

उन्होंने कहा, "सभी प्रकार की अफवाहों को रोकना चाहिए और उद्योग को सामान्य बनाने के लिए प्रयास किए जाने चाहिए."

कोविड-19 के कारण मल्टीप्लेक्स ने देखा 20 फीसदी तक गिरावट

उद्योग के अधिकारियों ने कहा उद्योग जगत के अधिकारियों ने कहा कि मल्टीप्लेक्स संचालक कई बड़ी टिकटों वाली फिल्मों की रिलीज में कोरोना वायरस डराते हैं और डिफरल के कारण पूरे भारत में फुटफॉल में लगभग 15-20 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है, जो तिमाही में राजस्व को प्रभावित कर सकती है.

दिल्ली, केरल और जम्मू-कश्मीर सहित कई राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों ने कोविड-19 के खिलाफ एहतियात के तौर पर सभी मूवी हॉल को बंद करने का निर्देश दिया है.

ऑस्ट्रिया ने वायरस से लड़ने के लिए गैर-जरूरी दुकानों को बंद कर दिया

ऑस्ट्रिया ने शुक्रवार को गैर-आवश्यक खुदरा व्यवसायों को बंद करने की घोषणा करके, दो पश्चिमी समुदायों को बंद कर दिया और फ्रांस, स्पेन और स्विट्जरलैंड के लिए उड़ानों को निलंबित करके अपने कोरोना वायरस प्रतिक्रिया को कड़ा कर दिया.

महाराष्ट्र में मॉल, सिनेमाघर बंद रहेंगे

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि मुंबई, नवी मुंबई, ठाणे, नागपुर, पिंपरी चिंचवड़ में सभी मॉल, थिएटर, जिम, स्विमिंग पूल 30 मार्च तक बंद रहेंगे, ताकि कोरोनावायरस के प्रसार को रोकने में मदद मिल सके.

मास्क और सैनिटाइज़र अस्थायी रूप से आवश्यक वस्तुएं घोषित

उपभोक्ता मामलों और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय ने कोरोना वायरस के मद्देनजर कहा है, मास्क (2-प्लाई और 3-प्लाई सर्जिकल मास्क, एन 95 मास्क) और सैनिटाइज़र को अस्थायी रूप से आवश्यक वस्तु घोषित किया गया है.

अब क्या हुआ?

आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत एक वस्तु को आवश्यक वस्तु के रूप में अधिसूचित करने के बाद, स्टॉक करने पर सीमा लगाई जाएंगी. इस कदम से राज्य सरकारों को जमाखोरी पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी.

कर्नाटक में कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण मॉल, थिएटर, पब बंद

कोरोना वायरस के प्रकोप के मद्देनजर, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने शुक्रवार को घोषणा की कि राज्य में सभी मॉल, थिएटर, नाइट क्लब, पब और स्विमिंग पूल शनिवार से 21 मार्च तक बंद रहेंगे.

उन्होंने यह भी घोषणा की कि इस अवधि के दौरान विवाह समारोह और ग्रीष्मकालीन शिविर नहीं लगेंगे.

कोरोन वायरस वायरस की वजह से एशिया प्रशांत में आधे से अधिक उड़ानें रद्द: बोइंग अधिकारी

बोइंग कमर्शियल एयरप्लेन ने कहा कि चीन और अन्य एशिया प्रशांत देशों में हवाई यातायात कोरोना वायरस के डर के कारण आधे से अधिक घट गया है.

अमेजन ने कहा यदि संभव हो तो, कर्मचारी करें घर से काम

कोरोना वायरस के प्रकोप से भयभीत अमेजन अब अपने कर्मचारियों को घर से काम करने की सिफारिश किया है.

गुरुवार को ऑनलाइन रिटेल दिग्गज द्वारा जारी किए गए एक मार्गदर्शन के अनुसार, कंपनी के सभी कर्मचारी, चाहे उनके स्थान के हों, घर से काम कर सकते हैं, अगर वे इस महीने के अंत तक काम कर सकते हैं.

कोरोना वायरस वैश्विक आर्थिक वृद्धि को केवल 1.4% तक लाएगा

आर्थिक सहयोग और विकास संगठन (ओईसीडी) ने भविष्यवाणी की है कि दुनिया भर में कोरोना वायरस महामारी के प्रभाव के कारण वैश्विक आर्थिक विकास 2019 में 2.9 प्रतिशत की तुलना में इस वर्ष केवल 1.4 प्रतिशत होगा.

सुनसान पड़ा चेन्नई हवाई अड्डा: 10 अंतर्राष्ट्रीय और 2 घरेलू उड़ान सेवाएं रद्द

कम यात्री यातायात के कारण चेन्नई हवाई अड्डे पर 10 अंतर्राष्ट्रीय और 2 घरेलू उड़ान सेवाएं रद्द कर दी गई हैं.

एयर इंडिया ने 30 अप्रैल तक इटली, फ्रांस, जर्मनी, 3 अन्य देशों की उड़ानें की रद्द

एयरलाइन के एक अधिकारी ने कहा कि नेशनल कैरियर एयर इंडिया ने 30 अप्रैल तक इटली, फ्रांस, जर्मनी, स्पेन, दक्षिण कोरिया और श्रीलंका के लिए उड़ानें रद्द कर दी हैं.

कोरोना वायरस के प्रकोप के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है.

रिजर्व बैंक ने कहा, स्थिति पर कड़ी नजर, बाजार में स्थिरता के लिये उठायेंगे जरूरी कदम

रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को कहा कि वह मौजूदा वैश्विक स्थिति पर नजर रखे हुए है और आश्वस्त किया कि वह बाजार में पर्याप्त तरलता तथा स्थिरता बनाये रखने के लिये सभी जरूरी कदम उठाएगा.

रिजर्व बैंक का यह बयान उस दिन आया जब घरेलू शेयर बाजारों में कारोबार शुरू होते ही भारी गिरावट के बीच सर्किट ब्रेकर लगाना पड़ा. यह वर्ष 2008 के बाद पहला मौका है जब शेयर बाजारों में सर्किट ब्रेकर लगा.

केंद्रीय बैंक ने एक बयान में कहा, "आरबीआई तेजी से उभर रही वैश्विक स्थिति पर नजर रखे हुए है और बांड तथा विदेशी मुद्रा बाजार में पर्याप्त नकदी तथा स्थिरता एवं सामान्य कामकाज सुनिश्चित करने के लिये सभी जरूरी कदम उठाएगा."

एनपीपीए ने राज्यों से कहा, सुनिश्चित करें कि एमआरपी से अधिक दाम पर नहीं बिके मास्क, सैनिटाइजर

राष्ट्रीय औषधि मूल्य प्राधिकरण (एनपीपीए) ने सभी राज्यों और संघ शासित प्रदेशों से यह सुनिश्चित करने को कहा है कि मास्क और सैनिटाइजर की बिक्री अधिकतम खुदरा मूल्य (एमआरपी) से ऊचे दाम पर नहीं हो.

एनपीपीए ने ट्वीट किया, "सभी राज्यों और संघ शासित प्रदेशों के राज्य औषधि नियंत्रकों (एसडीसी) और खाद्य एवं औषधि प्रशासकों (एफडीए) से आग्रह किया जाता है कि वे बाजार पर नजर रखें और यह सुनिश्चित करें कि मास्क और सैनिटाइजर की बिक्री एमआरपी से अधिक दाम पर नहीं होनी चाहिये."

विभिन्न राज्य सरकारों द्वारा लिए गए निर्णय

बिहार:कोरोना वायरस के मद्देनजर सभी स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थान 31 मार्च तक बंद रहेंगे. सरकारी स्कूलों के छात्रों को स्कूल खुलने तक उनके बैंक खातों में मिड-डे-मील का पैसा मिलेगा. बिहार दिवस से संबंधित सभी सरकारी कार्यक्रम जो 22 मार्च को होने थे उन्हें रद्द कर दिया गया है.

छत्तीसगढ़ सरकार:राज्य में सभी सार्वजनिक पुस्तकालय, जिम, स्विमिंग पूल, शहरी क्षेत्रों में वाटर पार्क और आंगनवाड़ियाँ 3 मार्च तक बंद रहेंगी.

कोरोना वायरस के खौफ से घटी मुर्गी दाने में इस्तेमाल होने वाली सोया खली की मांग

भारी मूल्य प्रतिस्पर्धा के चलते देश के सोयाखली उत्पादकों को अंतरराष्ट्रीय बाजार में पहले ही मुश्किलों से जूझना पड़ रहा था. अब कोरोना वायरस के प्रकोप ने घरेलू मोर्चे पर भी उनके लिये परेशानियां खड़ी कर दी हैं क्योंकि इस बीमारी को लेकर फैल रही अफवाहों के कारण पोल्ट्री उद्योग से सोया खली की मांग गिर गयी है. सोया खली वह उत्पाद है जो प्रसंस्करण इकाइयों में सोयाबीन का तेल निकाल लेने के बाद बचा रह जाता है. यह उत्पाद प्रोटीन का बड़ा स्त्रोत है. दुनिया के कई देशों में इससे मुर्गियों का दाना तैयार किया जाता है.

अंतरराष्ट्रीय विमानन कंपनियां टिकट रद्द करने का शुल्क माफ करने पर विचार करें: नियामक

नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने कोरोनावायरस महामारी को देखते हुए अंतरराष्ट्रीय विमानन कंपनियों से टिकट रद्द करने और यात्रा तारीख में बदलाव को लेकर लगने वाले शुल्क को माफ करने या अन्य कोई प्रोत्साहन देने पर विचार करने को कहा है. डीजीसीए ने एक परिपत्र में यात्रियों को होने वाली कठिनाइयों को देखते हुए विमानन कंपनियों से इस पर विचार करने तथा उपयुक्त निर्णय करने को कहा है.

नोएडा के एक कंपनी के 700 कर्मचारी सर्विलांस पर

दिल्ली के एक और मरीज में कोरोना वायरस की पुष्टि होने के बाद नोएडा स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. कोरोना की पुष्टि होने वाला मरीज नोएडा की लेदर कंपनी में डायरेक्टर है. ऐसे में फेज-2 की लेदर कंपनी में कार्यरत 700 से ज्यादा कर्मचारियों को स्वास्थ्य विभाग ने सर्विलांस पर रखा है. गौतमबुद्ध नगर के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर अनुराग भार्गव ने कहा है कि ऐतियात के तौर पर ऑफिस का सैनिटाइजेशन किया जा रहा है.

ऑस्ट्रेलिया में बड़े आयोजनों पर प्रतिबंध की घोषणा

कोरोना वायरस के प्रसार की रोकथाम को लेकर ऑस्ट्रेलिया सरकार ने ऐसे तमाम गैर जरूरी आयोजनों पर सोमवार से प्रतिबंध लगाने की घोषणा की जिनमें 500 या उससे अधिक लोग इकट्ठा होंगे. यह प्रतिबंध स्कूल, विश्वविद्यालय, सार्वजनिक परिवहन और हवाई अड्डे पर लागू नहीं होगा.

दिल्ली के सभी स्विमिंग पूल बंद किये गए

दिल्ली सरकार ने कोरोना वायरस के मद्देनजर तत्काल प्रभाव से शहर के सभी सार्वजनिक स्विमिंग पूल 31 मार्च तक बंद करने का आदेश दिया है. एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने बृहस्पतिवार को इस संबंध में आदेश जारी किया है. उन्होंने कहा कि सभी होटलों और अन्य संस्थाओं के स्विमिंग पूलों को भी बंद किया जाएगा. दिल्ली सरकार ने बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस को महामारी घोषित करते हुए सभी सिनेमा घर, स्कूल और कॉलेज 31 मार्च तक बंद कर दिये थे. हालांकि इनमें वे स्कूल शामिल नहीं हैं जहां परीक्षाएं हो रही हैं.

कोरोना वायरस पर ठोस कदम नहीं उठाए गए तो बर्बाद हो जाएगी अर्थव्यवस्था: राहुल

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को कहा कि कोरोना वायरस एक बहुत बड़ी समस्या है और इस पर ठोस कदम नहीं उठाए गए तो देश की अर्थव्यवस्था बर्बाद हो जाएगी.उन्होंने यह दावा भी किया कि इस समस्या के समाधान की दिशा में कदम उठाने की बजाय यह सरकार बेखबर पड़ी है.

कैलिफोर्निया में डिजनीलैंड बंद

दुनियाभर में कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ते मामलों के चलते कैलिफोर्निया में ‘जनीलैंड को शनिवार से बंद करने का फैसला किया गया है. कैलिफोर्निया के आनाहिम स्थित डिजनीलैंड में रोजाना लाखों आगुंतक आते हैं. वह अब मार्च अंत तक बंद रहेगा.

श्रीलंका ने ईरान, इटली और दक्षिण कोरिया से यात्रियों के आगमन पर पाबंदी लगाई

श्रीलंका ने तेजी से फैलते कोरोना वायरस के बीच ऐहतियाती तौर पर ईरान, इटली और दक्षिण कोरिया से यात्रियों के आगमन पर शुक्रवार को अस्थायी रोक लगा दी. श्रीलंका के नागर विमानन प्राधिकरण (सीएए) ने कहा कि यात्रा पाबंदी कल यानि रविवार से शुरू होगी और दो सप्ताह तक जारी रहेगी.

कोरोना वायरस से निपटने के लिए सार्क देश एक मजबूत रणनीति बना सकते है: मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए एक संयुक्त रणनीति बनाने और विश्व के सामने एक उदाहरण रखने के उद्देश्य से दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (दक्षेस) नेताओं की वीडियो कांफ्रेंस के जरिए चर्चा का शुक्रवार को प्रस्ताव दिया.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Mar 13, 2020, 9:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details