दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

कोरोना वायरस: आरबीआई कर्मचारी पीएम-केयर्स में देंगे 7.30 करोड़ रुपये

आरबीआई ने एक बयान में कहा कि कोरोना वायरस संकट के समय जरूरतमंदों की मदद के लिए सरकार ने 'आकस्मिक परिस्थितियों के लिए प्रधानमंत्री नागरिक सहायता और राहत कोष' (पीएम-केयर्स) बनाया है. इसमें विभिन्न क्षेत्रों की ओर से मदद भेजी जा रही है.

By

Published : Apr 28, 2020, 7:20 PM IST

कोरोना वायरस: आरबीआई कर्मचारी पीएम-केयर्स में देंगे 7.30 करोड़ रुपये
कोरोना वायरस: आरबीआई कर्मचारी पीएम-केयर्स में देंगे 7.30 करोड़ रुपये

मुंबई: भारतीय रिजर्व बैंक के कर्मचारियों ने अपना एक या उससे अधिक दिन का वेतन पीएम-केयर्स कोष में देने का निर्णय किया है. आरबीआई ने मंगलवार को बताया कि यह कुल राशि 7.30 करोड़ रुपये होगी.

आरबीआई ने एक बयान में कहा कि कोरोना वायरस संकट के समय जरूरतमंदों की मदद के लिए सरकार ने 'आकस्मिक परिस्थितियों के लिए प्रधानमंत्री नागरिक सहायता और राहत कोष' (पीएम-केयर्स) बनाया है. इसमें विभिन्न क्षेत्रों की ओर से मदद भेजी जा रही है.

केंद्रीय बैंक ने कहा उसके कर्मचारियों ने भी इस कोष में दान देने का निर्णय किया है. वह अपने एक या उससे अधिक दिन का वेतन इस कोष के लिए देंगे.

ये भी पढ़ें:पश्चिम बंगाल में गैर-जरूरी वस्तुओं की भी होम डिलीवरी की अनुमति से छोटे व्यापारी खुश

कर्मचारियों की ओर से कुल 7.30 करोड़ रुपये इस कोष में दिए जाएंगे.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details