दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

नोएडा में जिला प्रशासन ने 1,000 कंपनियों को कोरोना वायरस अलर्ट जारी किया

मुख्य चिकित्सा अधिकारी गौतमबुद्ध नगर अनुराग भार्गव ने बताया कि नोटिस में सभी कंपनियों से कहा गया है कि यदि उनका कोई कर्मचारी विदेश गया है तो उसके भारत लौटने पर स्वास्थ्य विभाग को इसकी सूचना दी जाए.

नोएडा में कोरोनावायरस अलर्ट: जिला प्रशासन ने 1,000 कंपनियों को कोरोना वायरस अलर्ट जारी किया
नोएडा में कोरोनावायरस अलर्ट: जिला प्रशासन ने 1,000 कंपनियों को कोरोना वायरस अलर्ट जारी किया

By

Published : Mar 3, 2020, 3:17 PM IST

Updated : Mar 3, 2020, 3:49 PM IST

नोएडा: कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है और यहां स्थित 1,000 से अधिक देशी-विदेशी कंपनियों को कोरोना वायरस अलर्ट नोटिस दिया गया है.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी गौतमबुद्ध नगर अनुराग भार्गव ने बताया कि नोटिस में सभी कंपनियों से कहा गया है कि यदि उनका कोई कर्मचारी विदेश गया है तो उसके भारत लौटने पर स्वास्थ्य विभाग को इसकी सूचना दी जाए.

जानकारी देते मुख्य चिकित्सा अधिकारी अनुराग भार्गव

ये भी पढ़ें-आई-फोन उपयोगकर्ताओं को धीमी प्रदर्शन के लिए 25 डॉलर का भुगतान करेगा एप्पल

सीएमओ ने बताया कि ईरान, सिंगापुर, चीन समेत 13 देशों से लौटने वाले लोगों की जांच का आदेश दिया गया है. गौरतलब है कि नोएडा में चीन, जापान, कोरिया, इटली, जर्मनी की कई नामी कंपनियां है.

बता दें कि कोरोनोवायरस आशंकाओं के बाद मंगलवार को नोएडा में एक प्रमुख अंग्रेजी माध्यम स्कूल बंद कर दिया गया. यह पता चला है कि दिल्ली के कोरोनोवायरस संक्रमित मरीज ने पिछले हफ्ते इलाके में एक जन्मदिन की पार्टी का आयोजन किया था. जिसमें उनके बच्चे, स्कूल के अन्य साथी भी मौजूद थे.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Mar 3, 2020, 3:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details