दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

कोरोना पाबंदी: मदर डेयरी ने बिक्री केन्द्र बढ़ाए - Mother Dairy Expands Sales Centers

कंपनी ने विभिन्न इलाकों में अस्थाई कियोस्क खोल कर दूध व अन्य उत्पादों की सुचारू सप्लाई को सुनिश्चित किया है.

कोरोना पाबंदी: मदर डेयरी ने बिक्री केन्द्र बढ़ाए
कोरोना पाबंदी: मदर डेयरी ने बिक्री केन्द्र बढ़ाए

By

Published : Apr 5, 2020, 1:00 PM IST

नई दिल्ली: कोरोना वायरस संकट के चलते लागू सार्वजनिक पाबंदियों के बीच मदर डेयरी ने लोगों की सुविधा के लिए पूरे दिल्ली-एनसीआर में 25 अस्थाई कियोस्क खोले हैं.

मदर डेयरी के प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि, "दिल्ली-एनसीआर के विभिन्न आरडब्ल्यूए संगठनों और स्थानीय लोगों ने मदर डेयरी से कंपनी के उत्पादों को मुहैया करवाने हेतू बूथ स्थापित करने का आग्रह किया था."

ये भी पढ़ें-कोविड लॉकडाउन: आईटीसी के साथ मिलकर किराने का सामान पहुंचाएगी डोमिनोज

इसको संज्ञान में लेते हुए कंपनी ने विभिन्न इलाकों में अस्थाई कियोस्क खोल कर दूध व अन्य उत्पादों की सुचारू सप्लाई को सुनिश्चित किया है.

प्रवक्ता ने कहा, "हम अपनी पूरी क्षमता के साथ स्थानीय उपभोक्ताओं की जरूरतों को पूरा करने के लिए तत्पर हैं. मौजूदा समय में हम अपने 850 बूथों और लगभग 30 हजार रिटेल दुकानों के नेटवर्क के माध्यम से लगभग 30 लाख लीटर प्रति दिन दूध की बिक्री कर रहे हैं."

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details