नई दिल्ली: रेलवे ने चालू वित्त वर्ष 2020-21 के लिए मंजूर बुनियादी ढांचे से संबंधित सभी नए कार्यों को रोक दिया है. कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर सरकार ने 500 करोड़ रुपये तक की सभी नयी योजनाओं को मार्च, 2021 तक स्थगित करने का आदेश दिया है, जिसके बाद रेलवे ने यह कदम उठाया है. रेलवे बोर्ड ने बुधवार को यह जानकारी दी.
इसके अलावा रेलवे ने क्षेत्रीय (जोनल) रेलवे और उसकी सभी उत्पादन इकाइयों से कहा है कि वे नया कार्य तभी आगे बढ़ाएं जबकि ट्रेनों के परिचालन की सुरक्षा की दृष्टि से वह जरूरी हो. इसके लिए भी उन्हें वित्त मंत्रालय की मंजूरी लेनी होगी.
रेलवे को महामारी की वजह से इस साल अभी तक यात्री खंड में 35,000 से 40,000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. इसके अलावा पिछले साल की तुलना में रेलवे मालढुलाई में 18 प्रतिशत पीछे चल रही है.
रेलवे बोर्ड की ओर से 28 जुलाई को जारी आदेश के अनुसार पिछले वर्षों में मंजूर ऐसे सभी कार्य जिनमें मामूली या बिल्कुल भी प्रगति नहीं हुई है, उन्हें भी रोक दिया जाए.