दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

देश में टीका उपलब्ध कराने के लिए भारत सरकार के साथ काम करने को प्रतिबद्ध: फाइजर - corona vaccine

ब्रिटेन के दवा नियामक 'मेडिसिंस एंड हेल्थकेयर प्रोडक्ट्स रेग्युलेटरी एजेंसी' (एमएचआरए) ने कंपनी के टीके को अस्थायी मंजूरी दे दी है. यह टीका ब्रिटेन में अगले हफ्ते से उपलब्ध होगा.

देश में टीका उपलब्ध कराने के लिए भारत सरकार के साथ काम करने को प्रतिबद्ध: फाइजर
देश में टीका उपलब्ध कराने के लिए भारत सरकार के साथ काम करने को प्रतिबद्ध: फाइजर

By

Published : Dec 3, 2020, 6:07 PM IST

नई दिल्ली:वैश्विक दवा कंपनी फाइजर ने बृहस्पतिवार को कहा कि देश में फाइजर या बायोएनटेक टीका उपलब्ध कराने के लिए वह भारत सरकार के साथ काम करने के लिए प्रतिबद्ध है.

उल्लेखनीय है कि ब्रिटेन दुनिया का पहला ऐसा देश बन गया है जिसने फाइजर या बायोएनटेक टीके के आकस्मिक इस्तेमाल को मंजूरी प्रदान कर दी.

ब्रिटेन के दवा नियामक 'मेडिसिंस एंड हेल्थकेयर प्रोडक्ट्स रेग्युलेटरी एजेंसी' (एमएचआरए) ने कंपनी के टीके को अस्थायी मंजूरी दे दी है. यह टीका ब्रिटेन में अगले हफ्ते से उपलब्ध होगा.

ये भी पढ़ें:ये कंपनियां लेकर आ रही हैं 30,000 करोड़ रुपये से अधिक के आईपीओ

फाइजर के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, "अभी हम कई सरकारों के साथ बातचीत की प्रक्रिया में है. हम देश में टीका उपलब्ध कराने के लिए भारत सरकार के साथ काम करने के लिए भी प्रतिबद्ध हैं."

फाइजर ने कहा कि हर किसी के पास टीके तक पहुंचने का अवसर सुनिश्चित है. विशेषकर वह सरकारों के साथ काम कर रही है.

बयान में कहा गया है, "महामारी के दौर में फाइजर इस टीके को सिर्फ सरकारी अनुबंधों के माध्यम से उपलब्ध कराएगी."

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details