दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

कोल इंडिया ने किया रेलवे से समझौता, कोयले की ढुलाई पर रहेगी नजर - क्रिस

कोल इंडिया के अनुसार आंकड़ा साझा करने से जुड़ा इस प्रकार का यह पहला समझौता है जिससे कंपनी को रेलवे के जरिये कोयले की आपूर्ति व्यवस्था को युक्तिसंगत और बेहतर बनाने में मदद मिलेगी.

कोयला ढुलाई आंकड़ा साझा करने के लिए कोल इंडिया ने किया रेलवे से समझौता
कोयला ढुलाई आंकड़ा साझा करने के लिए कोल इंडिया ने किया रेलवे से समझौता

By

Published : Mar 4, 2021, 2:55 PM IST

Updated : Mar 4, 2021, 3:58 PM IST

नई दिल्ली :सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड ने सोमवार को कहा कि उसने रेल मंत्रालय की इकाई रेल सूचना प्रणाली केंद्र (क्रिस) के साथ समझौता किया है. यह समझौता रैक के जरिये कोयले की ढुलाई पर नजर रखने के लिये है.

कंपनी के अनुसार आंकड़ा साझा करने से जुड़ा इस प्रकार का यह पहला समझौता है जिससे कोल इंडिया लि. (सीआईएल) को रेलवे के जरिये कोयले की आपूर्ति व्यवस्था को युक्तिसंगत और बेहतर बनाने में मदद मिलेगी.

बयान के अनुसार इससे कंपनी को कोयले के लदान, उसके वजन और पहुंचाने के बारे में सटीक विवरण मिलेगा.

कंपनी के अनुसार कोल इंडिया के नेटवर्क और क्रिस के बीच रेल के जरिये कोयला ढुलाई गतिविधियाों की सूचना को लेकर यह समझौता है. इसमें अन्य 'लॉजिस्टिक' का ब्योरा भी शामिल हैं.

ये भी पढ़ें :वाणिज्यिक ही नहीं, मानवता के लिहाज से भी महत्वपूर्ण है चाबहार पोर्ट : विदेश मंत्री

Last Updated : Mar 4, 2021, 3:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details