बीजिंग: ब्रिटेन स्थित चीनी राजदूत ल्यू श्याओ मिंग ने बीबीसी को इंटरव्यू में कहा कि ब्रिटेन द्वारा हुआवेई कंपनी की 5जी तकनीक पर पाबंदी लगाने का जो फैसला लिया गया है, वह ब्रिटेन के लिए काले दिन की तरह है. इसके साथ ही वह चीन-ब्रिटेन संबंधों के लिए भी एक काला दिन है.
चीनी राजदूत ने बीबीसी के साथ इंटरव्यू में हांगकांग, हुआवेई और शिनच्यांग आदि के सवालों पर चीन के सैद्धांतिक रुख पर प्रकाश डाला. ल्यू ने कहा कि हुआवेई कंपनी द्वारा ब्रिटेन को खतरा पहुंचाने का कोई सबूत नहीं है. इस कंपनी ने ब्रिटेन में बीस साल बिजनेस किया है और ब्रिटेन के संचार उद्योग के विकास के लिए भारी योगदान दिया है.