नयी दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने 4.2 लाख करोड़ रुपये अतिरिक्त उधार लेने के सरकार के फैसले का स्वागत करते हुए शनिवार को कहा कि इस पैसे का इस्तेमाल गरीबों की मदद अर्थव्यवस्था के पहिये को चलाने में करना चाहिए.
पूर्व वित्त मंत्री ने एक बयान में कहा, "हमारी ओर से बार बार की गई अपील का विरोध करने के बाद आखिरकार सरकार ने 4.2 लाख करोड़ रुपये उधार लेने का फैसला किया और इससे वित्तीय घाटा 5.38 फीसदी पहुंचने का अनुमान है. हम सरकार के फैसले का स्वागत करते हैं."
उन्होंने कहा कि पैसे उधार लेना पर्याप्त नहीं है, बल्कि जरूरी है कि इसे अर्थव्यवस्था के पहिये फिर से चलाने और गरीबों की मदद के लिए खर्च किया जाए.