नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने म्यूचुअल फंड कंपनियों को 50,000 करोड़ रुपये की विशेष नकदी की सुविधा उपलब्ध कराने की भारतीय रिजर्व बैंक की घोषणा का स्वागत किया है.
उन्होंने सोमवार को ट्वीट किया, "मैं म्यूचुअल फंड के लिए 50,000 करोड़ रुपये की विशेष तरलता सुविधा की आरबीआई की घोषणा का स्वागत करता हूं. मुझे खुशी है कि आरबीआई ने दो दिन पहले व्यक्त की गई मेरी चिंताओं पर ध्यान दिया और त्वरित कार्रवाई की."
ये भी पढ़ें-केन्द्र सरकार के कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति की आयु घटाने का कोई विचार नहीं: कार्मिक मंत्रालय