अहमदाबाद: पूर्व भाजपा नेता यशवंत सिन्हा ने शनिवार को कहा कि केंद्र सरकार आर्थिक मंदी के कारण "दिवालिया होने की कगार" पर है.
उन्होंने यह भी कहा कि क्षेत्रों में "मांग की मौत" के कारण अर्थव्यवस्था अपने "सबसे खराब संकट" से गुजर रही है.
सिन्हा अहमदाबाद में आए नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) के खिलाफ अपनी "गांधी शांति यात्रा" के मौके पर बोल रहे थे.
उन्होंने नए नागरिकता कानून को लेकर दोहराया कि नरेंद्र मोदी सरकार का एक मुद्दा "अर्थव्यवस्था की विफलता" जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों से लोगों का ध्यान हटाना है.
सिन्हा ने कहा, "इस सरकार ने अर्थव्यवस्था से जुड़ी समस्याओं को नजरअंदाज किया और यह चित्रित करने की कोशिश की कि आंकड़ों में हेरफेर करके सब कुछ ठीक है. लेकिन आंकड़ों को हमेशा के लिए ठगा नहीं जा सकता. अब, उन्होंने समस्या को स्वीकार कर लिया है और कह रहे हैं कि वे इसके बारे में कुछ करेंगे."