दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

केन्द्रीय कैबिनेट दिल्ली मेट्रो के चौथे फेज को आज दे सकती है मंजूरी - दिल्ली मेट्रो का चौथा फेज

केन्द्रीय कैबिनेट की गुरुवार को होने वाली बैठक में मेट्रो के चौथे फेज के विषय को मंजूरी के लिए रखा जाएगा. सूत्रों के मुताबिक इसे मंजूरी मिल सकती है.

कॉन्सेप्ट इमेज।

By

Published : Mar 7, 2019, 9:30 AM IST

नई दिल्ली : केन्द्रीय कैबिनेट गुरुवार को दिल्ली मेट्रो के प्रस्तावित चौथे फेज को मंजूरी दे सकती है. सूत्रों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बुधवार को कहा कि दिसंबर में आप सरकार ने दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) के मेट्रो के चौथे फेज को कुछ शर्तों के साथ मंजूरी दी थी, जिसमें संचालन में नुकसान में 50:50 प्रतिशत की साझेदारी शामिल थी.

हालांकि, केन्द्रीय आवासीय एवं शहरी मामलों के मंत्रालय ने आप सरकार द्वारा लगाई गई शर्तों पर आपत्ति जताई थी. सरकारी सूत्रों ने कहा, "केन्द्रीय कैबिनेट की गुरुवार को होने वाली बैठक में मेट्रो के चौथे फेज के विषय को मंजूरी के लिए रखा जाएगा."

चौथे फेज में रिठाला-बवाना-नरेला, जनकपुरी पश्चिम-आर के आश्रम, मुकुंदपुर-मौजपुर, इंद्रलोक-इंद्रप्रस्थ, ऐरो सिटी-तुगलकाबाद और लाजपत नगर- साकेट जी ब्लॉक खंड परियोजनाएं शामिल हैं. परियोजना की लागत करीब 45 हजार करोड़ रुपये है.
(भाषा)
पढे़ं : वन नेशन वन कार्ड से कर सकेंगे पूरे देश में सफर, जानिए कैसे

ABOUT THE AUTHOR

...view details