दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

केंद्र की बीएसएनएल को वित्तीय पैकेज देने की योजना

नकदी संकट से जूझ रही सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लि. (बीएसएनएल) को वित्तीय पैकेज देने की योजना बना रही है, केंद्र सरकार.

By

Published : Sep 9, 2019, 7:00 PM IST

Updated : Sep 30, 2019, 12:47 AM IST

केंद्र की बीएसएनएल को वित्तीय पैकेज देने की योजना

कोच्चि: केंद्र सरकार नकदी संकट से जूझ रही सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लि. (बीएसएनएल) को वित्तीय पैकेज देने की योजना बना रही है.

केंद्रीय भारी उद्योग एवं लोक उपक्रम राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने सोमवार को कहा कि बीएसएनएल को आगे बढ़ाना सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है.

मेघवाल ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार के दूसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने पर संवाददाता सम्मेलन में कहा, "बीएसएनएल को सरकार से कुछ पैकेज की जरूरत है. हम चाहते हैं कि बीएसएनएल को आगे बढ़ाया जाए. यह हमारी सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है. ऐसे में हम पैकेज पर विचार कर रहे हैं. भविष्य में हम बीएसएनएल को कुछ पैकेज दे सकते हैं."

उन्होंने बताया कि, बीएसएनएल से दिए गए पैकेज के प्रस्ताव पर वित्त मंत्रालय विचार कर रहा है.

ये भी पढ़ें -वाहन क्षेत्र में रोजगार बचाने के लिए कदम उठाने की जरूरत: किरन मजूमदार शॉ

मेघवाल ने कहा कि बीएसएनएल की समस्याएं 1995 में शुरू हुईं. अब सरकार इस दूरसंचार कंपनी को आगे बढ़ाना चाहती है. उन्होंने कहा कि आज बीएसएनएल को बंद किए जाने का कोई मुद्दा नहीं है. यह 1995 में था.

Last Updated : Sep 30, 2019, 12:47 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details