दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

एटीसी टेलीकॉम में 2,480 करोड़ रुपये के प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के प्रस्ताव को मंत्रिमंडल की मंजूरी - एफडीआई

जावडे़कर ने कहा कि यह निवेश देश के दूरसंचार और इसके अवसंरचना क्षेत्र में निवेशकों के बढ़ते भरोसे को दिखाता है.

एटीसी टेलीकॉम में 2,480 करोड़ रुपये के प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के प्रस्ताव को मंत्रिमंडल की मंजूरी
एटीसी टेलीकॉम में 2,480 करोड़ रुपये के प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के प्रस्ताव को मंत्रिमंडल की मंजूरी

By

Published : Nov 25, 2020, 4:36 PM IST

नई दिल्ली:केंद्रीय मंत्रिमंडल ने एटीसी टेलीकॉम की 12 प्रतिशत की हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए एटीसी एशिया पैसेफिक लिमिटेड द्वारा 2,480 करोड़ रुपये का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) करने के प्रस्ताव को बुधवार को मंजूरी प्रदान की.

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति की बैठक के बाद यह जानकारी दी.

जावडे़कर ने कहा कि यह निवेश देश के दूरसंचार और इसके अवसंरचना क्षेत्र में निवेशकों के बढ़ते भरोसे को दिखाता है.

उन्होंने कहा, "एटीसी टेलीकॉम में 12 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने के लिए एटीसी एशिया पैसेफिक लिमिटेड के 2,480 करोड़ रुपये के एफडीआई प्रस्ताव को समिति ने आज मंजूर किया."

(पीटीआई-भाषा)

ये भी पढ़ें:अमेरिका में धन प्रेषण पर शुल्क, भारत पर लागू नहीं होगा: गूगल पे

ABOUT THE AUTHOR

...view details