दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

सिद्धार्थ की याद में देशभर के सीसीडी आउटलेट 1 दिन के लिए बंद

यह निर्णय बुधवार तड़के नेत्रावती नदी में सिद्धार्थ का शव बरामद होने के कुछ ही घंटों में बाद लिया गया. कॉफी ग्लोबल एंटरप्राइजेज और अमेल्गमेटेड बीन कॉफी (एबीसी) समेत सीसीडी के कार्यालय देशभर में बंद रहेंगे.

सिद्धार्थ की याद में देशभर के सीसीडी आउटलेट 1 दिन के लिए बंद

By

Published : Jul 31, 2019, 1:09 PM IST

Updated : Jul 31, 2019, 1:19 PM IST

बेंगलुरू:लोकप्रिय रिटेल श्रंखला कैफे कॉफी डे (सीसीडी) ने अपने संस्थापक-चेयरमैन वी.जी. सिद्धार्थ के सम्मान में देशभर में अपने आउटलेट बंद रखने का फैसला किया है. कंपनी के एक सूत्र ने यह जानकारी दी. सिद्धार्थ की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है.

एक सूत्र ने कहा, "हमारे संस्थापक-चेयरमैन का निधन हो गया है, उनकी याद में देशभर के लगभग 240 शहरों में हमारे कुल 1,750 रिटेल आउटलेट्स आज बंद रहेंगे."

वी.जी. सिद्धार्थ

ये भी पढ़ें-कैफे कॉफी डे के मालिक वीजी सिद्धार्थ का शव मिला, सोमवार को हुए थे लापता

यह निर्णय बुधवार तड़के नेत्रावती नदी में सिद्धार्थ का शव बरामद होने के कुछ ही घंटों में बाद लिया गया.

कॉफी ग्लोबल एंटरप्राइजेज और अमेल्गमेटेड बीन कॉफी (एबीसी) समेत सीसीडी के कार्यालय देशभर में बंद रहेंगे.

सूत्र ने कहा, "कॉफी किंग सिद्धार्थ की असमय मौत के बाद कर्नाटक में कॉफी के तीन जिलों चिकमंगलुरू, हसन और कोडुगू में कॉफी के सभी बागानों के कर्मियों की छुट्टी की घोषणा कर दी गई है."

उनका शव नदी में बुधवार तड़के लगभग 6.30 बजे दो मछुआरों को मिला. सोमवार शाम को सिद्धार्थ के चालक द्वारा उनके नदी के पुल से गायब होने का मामला दर्ज करने के बाद से प्रदेश सरकार ने व्यापक तलाशी अभियान चलाया हुआ था.

सिद्धार्थ के परिवार में उनकी पत्नी मालविका हेगड़े और दो बेटे हैं.

Last Updated : Jul 31, 2019, 1:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details