दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

बैंक धोखाधड़ी के मामले में पारेख एल्यूमिनेक्स, आईओबी के अधिकारियों के खिलाफ आरोप पत्र दायर

सीबीआई ने मंगलवार को 297.80 करोड़ रुपये के कथित धोखाधड़ी मामले में इंडियन ओवरसीज बैंक के कुछ अधिकारियों और पारेख एलुमिनेक्स लिमिटेड और उसके निदेशक के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया.

By

Published : Dec 30, 2020, 12:50 PM IST

बैंक धोखाधड़ी के मामले में पारेख एल्यूमिनेक्स, आईओबी के अधिकारियों के खिलाफ आरोप पत्र दायर
बैंक धोखाधड़ी के मामले में पारेख एल्यूमिनेक्स, आईओबी के अधिकारियों के खिलाफ आरोप पत्र दायर

नई दिल्ली : केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने 297.80 करोड़ रुपये के कथित बैंक धोखाधड़ी मामले में पारेख एल्यूमिनेक्स लिमिटेड (पीएएल) और इसके निदेशक तथा इंडियन ओवरसीज बैंक (आईओबी) के कुछ अधिकारियों के खिलाफ मंगलवार को आरोपपत्र दायर किया.

अधिकारियों ने बताया कि कंपनी विभिन्न बैंकों के 917.61 करोड़ रुपये के बकाये को लेकर सीबीआई द्वारा अब तक पता लगाए गए कई मामलों का सामना कर रही है.

उन्होंने कहा कि आईओबी से से संबंधित मामले में सीबीआई ने मुंबई स्थित कंपनी, इसके निदेशक, चार्टर्ड एकाउंटेंट, बैंक के तत्कालीन अधिकारियों और निदेशकों तथा संबद्ध कंपनियों के मालिक सहित 24 लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है.

ये भी पढ़ें :शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स, निफ्टी में तेजी के बाद मुनाफा वसूली

ABOUT THE AUTHOR

...view details