नई दिल्ली: कोरोना वायरस की वजह से लागू बंदी से श्रम आधारित कालीन क्षेत्र गंभीर समस्या से जूझ रहा है. ऐसे में कालीन निर्यातकों ने सरकार से क्षेत्र को विशेष प्रोत्साहन पैकेज देने की मांग की है.
कालीन निर्यात संवर्द्धन परिषद (सीईपीसी) के चेयरमैन सिद्ध नाथ सिंह ने कहा कि देश की सभी कालीन इकाइयां पूरी तरह से बंद हैं. इनमें आगरा, मिर्जापुर, वाराणसी और भदोही की इकाइयां भी शामिल हैं. आवाजाही पर पूरी तरह से प्रतिबंध है जिसकी वजह से कालीन इकाइयां ठप हैं.
सिंह ने कहा, "लॉकडाउन की वजह से हमें निर्यात का 2,000 करोड़ रुपये का नुकसान हो सकता है. इकाइयों में हमारी खेप तैयार है लेकिन हम इन्हें बाहर भेजने के लिए बंदरगाह पर लेकर नहीं जा सकते. क्षेत्र को अमेरिका और यूरोप से आर्डर रद्द होने की वजह से भी समस्या आ रही है."