दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

केयर सेक्टर ले जाएगी 40 फीसदी नौकरियों के अवसर : रिपोर्ट - केयर इकोनॉमी

वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की एक नई रिपोर्ट के अनुसार, 2020 और 2023 के बीच जनसांख्यिकी में बदलाव से देखभाल क्षेत्र में नौकरियों में तेजी आ रही है. उभरते व्यवसायों में अनुमानित नौकरी के अवसरों का लगभग 40% देखभाल क्षेत्र में बनाया जा रहा है.

केयर सेक्टर ले जाएगी 40 फीसदी नौकरियों के अवसर : रिपोर्ट
केयर सेक्टर ले जाएगी 40 फीसदी नौकरियों के अवसर : रिपोर्ट

By

Published : Jun 1, 2021, 7:52 PM IST

हैदराबाद : समय के साथ हो रहे जनसांख्यिकी में बदलाव के साथ कई देश बढ़ती उम्र वाली आबादी की तरफ बढ़ रहे हैं. साथ ही सांस्कृतिक मानदंडों के विकास और महिलाओं के ज्यादा कामकाजी होने के कारण देखभाल क्षेत्र में व्यवसाय की मांग बढ़ रही है.

देखभाल व्यवसाय क्षेत्र में चाइल्डकैअर, एल्डरकेयर, नर्सिंग, थेरेपी, व्यक्तिगत देखभाल आदि सम्मिलित हैं. इन नौकरियों को उच्च कुशल और उचित मुआवजा सुनिश्चित करने के लिए और अधिक काम करने की आवश्यकता है.

वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की एक नई रिपोर्ट के अनुसार, 2020 और 2023 के बीच जनसांख्यिकी में बदलाव से देखभाल क्षेत्र में नौकरियों में तेजी आ रही है. उभरते व्यवसायों में अनुमानित नौकरी के अवसरों का लगभग 40% देखभाल क्षेत्र में बनाया जा रहा है.

उभरती नौकरियां

  • मेडिकल ट्रांसक्रिप्शनिस्ट
  • भौतिक चिकित्सक सहयोगी
  • विकिरण प्रशिक्षक
  • चिकित्सा उपकरण निर्माता
  • पशु चिकित्सा सहायक और प्रयोगशाला देखभालकर्ता
  • फिजियोलॉजिस्ट
  • मनोरंजन कार्यकर्ता
  • व्यक्तिगत देखभाल सहयोगी
  • श्वसन चिकित्सक
  • चिकित्सा सहायक
  • फिटनेस ट्रेनर और एरोबिक्स और सुरक्षा तकनीशियन
  • अर्दली
  • हेल्थकेयर सपोर्ट वर्कर, अन्य सभी

शीर्ष 10 कौशल

  • श्वसन चिकित्सा
  • देखभाल करना
  • बांझ प्रक्रिया / तकनीक
  • प्रतिलिपि
  • विकिरण उपचार
  • मेडिकल डोसिमेट्री
  • महत्वपूर्ण संकेत मापन
  • सिमुलेशन
  • उन्नत कार्डिएक लाइफ सपोर्ट (एसीएलएस)
  • रेडियोलॉजिक प्रौद्योगिकी

ABOUT THE AUTHOR

...view details