बिजनेस डेस्क, ईटीवी भारत: कोरोना संकट के बीच कार कंपनियां बिक्री को रफ्तार देने के लिए अपनी कारों पर आकर्षक छूट दे रही हैं. इसी कड़ी में कार कंपनियां भारी डिस्काउंट ऑफर दे रही है. देश भर के कार डीलर अधिकांश मॉडल पर डिस्काउंट ऑफर दे रहे हैं जिसमें नकद छूट, एक्सचेंज बोनस, कॉर्पोरेट छूट के साथ अन्य विशेष योजनाएं शामिल हैं.
यहां बता दें कि ये ऑफर्स सीमित समय के लिए है. इसके अलावा ये अलग-अलग राज्यों और डीलरशिप्स पर बदल सकते हैं. तो डालते हैं एक नजर प्रमुख कार कंपनियों द्वारा दिए जा रहे डिस्काउंट ऑफर पर..
ये भी पढ़ें-फ्लिपकार्ट, अमेजन, पेटीएम मॉल आज से शुरू कर रहे मेगा ऑनलाइन फेस्टिव सेल
मारुति सुजुकी
भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने चुनिंदा एरीना और नेक्सा मॉडल पर दिवाली-विशेष ऑफर जारी किए हैं. जिसमें वैगनआर, स्विफ्ट, ब्रेज़ा, बलेनो, सियाज और एस-क्रॉस शामिल हैं. एरिना मॉडल पर छूट 16 अक्टूबर तक प्रभावी रहेगी, जबकि नेक्सा मॉडल पर छूट 20 अक्टूबर तक जारी रहेगी.
प्री-फेसलिफ्ट डिजायर और एस-क्रॉस पर 55,000 रुपये तक की छूट है. वहीं, सेलेरियो पर कंपनी ने 53,000 रुपये तक की छूट प्रदान की है.
प्रीमियम हैचबैक बलेनो पर 42,000 रुपये तक की छूट है. जबकि इग्निस पर कुल लाभ 59,200 रुपये है. सियाज को 59,200 रुपये तक की छूट मिलती है, जबकि एस-क्रॉस 62,200 रुपये तक के डिस्काउंट के साथ उपलब्ध है.
सेलेरियो और एस-प्रेसो पर 53,000 रुपये तक के डिस्काउंट हैं. जबकि ऑल्टो को 41,000 रुपये तक की छूट के साथ खरीदा जा सकता है. वैगन आर और स्विफ्ट पर भी 40,000 रुपये तक की छूट है.
हुंडई मोटर कंपनी
वेन्यू, वर्ना, क्रेटा, टक्सन और कोना ईवी को छोड़कर हुंडई अपने मॉडलों पर 1 लाख रुपये तक का लाभ दे रही है. कंपनी लचीली वित्त योजना और चिकित्सा पेशेवरों, चार्टर्ड एकाउंटेंट, एसएमई, शिक्षकों और चुनिंदा कॉर्पोरेट्स के लिए विशेष ऑफर भी दे रही है.
त्योहारी लाभ प्राप्त करने वाले मॉडल में सैंट्रो, ग्रैंड आई 10, ग्रैंड आई 10 एनआईओएस, एलीट आई 20, ऑरा और एलांटा सेडान शामिल हैं. यह ऑफर 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर के बीच की गई खरीद पर मान्य है.
वेरिएंट के आधार पर सैंट्रो 45,000 रुपये तक के छूट के साथ उपलब्ध है. जबकि ग्रैंड आई 10 बीएस 6 पर 60,000 रुपये तक की छूट मिल सकती है.
ग्रैंड आई10 एनआईओएस बीएस6 पर 25,000 रुपये तक का छूट मिलेगा. जबकि एलीट आई 20 पर 75,000 रुपये तक की छूट मिलती है. ऑरा को 30,000 रुपये तक के छूट के साथ खरीदा जा सकता है. जबकि एलैंट्रा पर 1 लाख रुपये (पेट्रोल या डीजल संस्करण के आधार पर) तक की छूट मिल रही है.