बेंगलुरु: कैफे कॉफी डे (सीसीडी) के संस्थापक वी.जी. सिद्धार्थ का अंतिम संस्कार कर्नाटक के चिक्कमगलुरु जिले में किया गया. उनके गांव चट्टानाहल्ली में बने एक कॉफी एस्टेट में उनके शव को मुखाग्नि दी गई.
सिद्धार्थ के अंतिम संस्कार में आसपास के कस्बों और गांवों से महिलाओं और बुजुर्गों सहित सैकड़ों लोग पहुंचे और उन्हें सम्मान देने के लिए कार्यक्रम स्थल का चक्कर लगाया. कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा भी अंतिम संस्कार में शामिल हुए. वीजी सिद्धार्थ के अंतिम संस्कार में कई बड़े नेता भी चिक्कमगलुरु पहुंचे हुए थे.