दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बांड में निवेश किए जाने वाले ईटीएफ की मंजूरी दी - मंत्रिमंडल ने बांड में निवेश किए जाने वाले ईटीएफ की मंजूरी दी

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को यह निर्णय लिया. फिलहाल सरकार की ओर से इस समय संचालित ईटीफ में निवेशकों का पैसा चुनिंदा सरकारी कंपनियों के शेयरों में लगाया जाता है. ऐसे कोष के यूनिट शेयरबाजारों में खरीदे बेचे जा सकते हैं.

बिजनेस न्यूज, मंत्रिमंडल ने बांड में निवेश किए जाने वाले ईटीएफ की मंजूरी दी, Cabinet approves exchange traded fund for bonds
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बांड में निवेश किए जाने वाले ईटीएफ की मंजूरी दी

By

Published : Dec 4, 2019, 3:35 PM IST

Updated : Dec 4, 2019, 4:41 PM IST

नई दिल्ली: सरकार ने भारत बांड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) नाम से एक साझा निवेश कोष शुरू करने प्रस्ताव को बुधवार को मंजूरी दी जिसके यूनिटों में निवेश करने वालों का पैसा सार्वजनिक उपक्रमों और सरकारी संठनों के बांड में लगाया जाएगा.

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को यह निर्णय लिया. फिलहाल सरकार की ओर से इस समय संचालित ईटीफ में निवेशकों का पैसा चुनिंदा सरकारी कंपनियों के शेयरों में लगाया जाता है. ऐसे कोष के यूनिट शेयरबाजारों में खरीदे बेचे जा सकते हैं.

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बांड में निवेश किए जाने वाले ईटीएफ की मंजूरी दी

ये भी पढ़ें-तीन महीने बाद नवंबर में सेवा क्षेत्र की गतिविधियों में लौटी तेजी: रिपोर्ट

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस बांड ईटीएफ के निर्णय के बारे में कहा कि इस कोषके शुरू होने पर सरकारी कंपनियों तथा अन्य सरकारी संगठनों के लिए अतिरिक्त धन जुटाने में मदद मिलेगी. भारत बांड ईटीएफ देश में पहला कॉरपोरेट बांड ईटीएफ होगा.

उन्होंने कहा कि इस ईटीएफ में सरकारी कंपनियों या किसी सरकारी संगठन द्वारा जारी किये गये बांड होंगे और इनका शेयर बाजारों में कारोबार किया जा सकेगा. उन्होंने कहा कि इसकी एक यूनिट का अंकित मूल्य एक हजार रुपये रखा जाएगा ताकि इसमें छोटे निवेशक भी निवेश कर सकें.

सीतारमण ने कहा कि हर ईटीएफ की परिक्वता तिथि होगी. अभी इनके लिये तीन साल और 10 साल की दो परिपक्वता श्रेणियां होंगी.

Last Updated : Dec 4, 2019, 4:41 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details