दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

कंपनियों के अर्थशास्त्रियों ने अमेरिकी आर्थिक वृद्धि दर में तेज गिरावट की आशंका जताई

नेशनल एसोसिएशन फॉर बिजनेस इकोनॉमिक्स से जुड़े 51 के अर्थशास्त्रियों के बीच कराए गए एक में अनुमान लगाया है कि आर्थिक वृद्धि दर 2018 के 2.9 प्रतिशत की तुलना से गिरकर 2019 में 2.3 प्रतिशत रह जाएगी.

कंपनियों के अर्थशास्त्रियों ने अमेरिकी आर्थिक वृद्धि दर में तेज गिरावट की आशंका जताई

By

Published : Oct 7, 2019, 7:46 PM IST

वॉशिंगटन: अमेरिका की शीर्ष कंपनियों के अर्थशास्त्रियों का मानना है कि ट्रंप का चीन के साथ व्यापार युद्ध इस साल और अगले साल आर्थिक वृद्धि में तेज गिरावट ला सकता है. इन अर्थशास्त्रियों ने साथ अगले साल के अंत से अमेरिकी अर्थव्यवस्था में मंदी शुरू होने को लेकर चिंता भी जताई है.

नेशनल एसोसिएशन फॉर बिजनेस इकोनॉमिक्स से जुड़े 51 के अर्थशास्त्रियों के बीच कराए गए एक में अनुमान लगाया है कि आर्थिक वृद्धि दर 2018 के 2.9 प्रतिशत की तुलना से गिरकर 2019 में 2.3 प्रतिशत रह जाएगी.

इससे पहले समिति ने जून में 2019 में आर्थिक वृद्धि के 2.6 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया था.

ये भी पढ़ें:ओयो जुटाएगी 1.5 अरब डॉलर, कारोबार बढ़ाने में करेगी खर्च

अर्थशास्त्रियों का अनुमान है कि 2020 के लिए जीडीपी वृद्धि दर गिरकर 1.8 प्रतिशत पर आ सकती है. उनका अनुमान है कि फिलहाल अगले 12 महीनों तक मंदी आने की आशंका कम है लेकिन अगले साल के अंत तक इसका जोखिम बढ़ सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details