दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

कारोबारी गतिविधियां लगातार छठे सप्ताह बढ़ी: नोमुरा रिपोर्ट - नोमुरा रिपोर्ट

नोमुरा के अनुसार, विनिर्माण पीएमआई और सेवा पीएमआई (परचेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स) में कमी और रेल माल ढुलाई राजस्व के स्थिर रहने के बावजूद, निर्यात-आयात, जीएसटी ई-वे बिल और वाहन तथा डीजल बिक्री मई के मुकाबले जून में सुधरी है.

नोमुरा रिपोर्ट
नोमुरा रिपोर्ट

By

Published : Jul 6, 2021, 6:42 AM IST

मुंबई : जापान की ब्रोकरेज कंपनी नोमुरा (Japanese brokerage company Nomura) ने सोमवार को कहा, भारत में कोविड महामारी की दूसरी लहर (second wave of covid pandemic in india) की रोकथाम के लिये लगायी गयी पाबंदियों में ढील के साथ कारोबारी गतिविधियां लगातार छठे सप्ताह बढ़ी (Business activity increased for sixth consecutive week) हैं.

'नोमुरा इंडिया बिजनेस रिजम्पशन इंडेक्स' (Nomura India Business Resumption Index- NIBRI) चार जून को समाप्त सप्ताह के लिये बढ़कर 91.3 रहा, जो इससे पूर्व सप्ताह में 86.3 था. ताजा सूचकांक महामारी पूर्व अंक से केवल 8.7 प्रतिशत और दूसरी लहर (second wave of covid) से पहले के मुकाबले 3.6 प्रतिशत कम है.

पिछले सप्ताह के मुकाबले बिजली मांग (power demand) 6.9 प्रतिशत बढ़ी. पिछले सप्ताह इसमें 7.8 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी. हालांकि, श्रम भागीदारी दर घटकर 39.6 प्रतिशत रही.

पढ़ें-ऑनलाइन ऑर्डर लेकर खाना सप्लाई करने वाली कंपनियों के खिलाफ रेस्तरां संगठन

नोमुरा के अनुसार, विनिर्माण पीएमआई (Manufacturing PMI) और सेवा पीएमआई (service PMI) (परचेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स) में कमी और रेल माल ढुलाई राजस्व (rail freight revenue) के स्थिर रहने के बावजूद, निर्यात-आयात, जीएसटी ई-वे बिल और वाहन तथा डीजल बिक्री मई के मुकाबले जून में सुधरी है.

ब्रोकरेज कंपनी के अनुसार, महामारी की दूसरी लहर का अर्थव्यवस्था पर प्रभाव जून तिमाही तक सीमित रहने की संभावना है. चालू वित्त वर्ष 2021-22 के लिये आर्थिक वृद्धि दर 10.4 प्रतिशत रहने के अनुमान को बरकरार रखा है.

(भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details