मुंबई : जापान की ब्रोकरेज कंपनी नोमुरा (Japanese brokerage company Nomura) ने सोमवार को कहा, भारत में कोविड महामारी की दूसरी लहर (second wave of covid pandemic in india) की रोकथाम के लिये लगायी गयी पाबंदियों में ढील के साथ कारोबारी गतिविधियां लगातार छठे सप्ताह बढ़ी (Business activity increased for sixth consecutive week) हैं.
'नोमुरा इंडिया बिजनेस रिजम्पशन इंडेक्स' (Nomura India Business Resumption Index- NIBRI) चार जून को समाप्त सप्ताह के लिये बढ़कर 91.3 रहा, जो इससे पूर्व सप्ताह में 86.3 था. ताजा सूचकांक महामारी पूर्व अंक से केवल 8.7 प्रतिशत और दूसरी लहर (second wave of covid) से पहले के मुकाबले 3.6 प्रतिशत कम है.
पिछले सप्ताह के मुकाबले बिजली मांग (power demand) 6.9 प्रतिशत बढ़ी. पिछले सप्ताह इसमें 7.8 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी. हालांकि, श्रम भागीदारी दर घटकर 39.6 प्रतिशत रही.