नई दिल्ली :संसद के बजट सत्र 2022 (Parliament budget session) का आज दूसरा दिन है. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोक सभा में (budget sitharaman lok sabha) वित्त वर्ष 2022-23 का आम बजट पेश किया. बजट में कृषि क्षेत्र (budget agriculture sector) के लिए वित्त मंत्रालय ने बड़ी घोषणाएं की हैं. बजट में उन्होंने, रबी सीजन 2021-22 में गेहूं की खरीद और खरीफ सीजन 2021-22 में धान की अनुमानित खरीद से 163 लाख किसानों से 1208 लाख मीट्रिक टन गेहूं और धान का कवर मिलेगा. साथ ही 2.37 लाख करोड़ रुपये उनके एमएसपी मूल्य का सीधा भुगतान दिये जाने की घोषणा की.
वित्त मंत्री सीतारमण ने वर्ष 2023 को मोटा अनाज वर्ष घोषित किया है. वित्त मंत्री ने कहा कि किसानों को डिजिटल सेवाएं दी जाएंगी और भारत में गरीबी मिटाने के लक्ष्य पर पुरजोर रूप से कार्य किया जाएगा. फसल मूल्यांकन, भूमि अभिलेखों के डिजिटलीकरण, कीटनाशकों और पोषक तत्वों के छिड़काव के लिए किसान ड्रोन के उपयोग को बढ़ावा दिया जाएगा.
राज्यों सरकारों को प्रोत्साहित किया जाएगा, ताकि कि वे अपने सिलेबस मे फॉर्मिंग कोर्स को जोड़ें. गंगा कॉरिडोर के आसपास नेचुरल फॉर्मिंग को बढ़ावा दिया जाएगा. वहीं छोटे उद्योग (MSMEs) को credit guarantee scheme से मदद दी जाएगी.
बजट में क्या मिला-
MSP के जरिए किसानों को दिये जाएंगे 2.37 लाख करोड़ .
163 लाख किसानों से 1208 मीट्रिक टन गेहूं और धान खरीदा जाएगा.
2021-22 में 1,000 एमएलटी धान की खरीद की जाएगी. इससे एक करोड़ से अधिक किसानों को लाभ मिलेगा.
किसानों को डिजिटल और हाईटेक सेवाएं पीपीपी मॉडल पर उपलब्ध कराने की योजना.
ड्रोन के जरिये खेती में सुधार .
भूमि अभिलेखों का डिजिटलीकरण.
जीरो बजट खेती और प्राकृतिक खेती अपनाने पर जोर.
खेती को बढ़ावा देने के लिए एमएसएमई और राज्य सरकारों की भागीदारी के लिए बड़ा पैकेज.
रसायनमुक्त खेती को बढ़ावा.
गंगा किनारे 5 किमी चौड़े गलियारों में किसानों की जमीन पर फोकस
विश्वविद्यालयों में कृषि पाठ्यक्रमों में बदलाव किया जाएगा.
केन बेतवा परियोजना के लिए 44,605 करोड़ रुपये निर्धारित. जिससे 9 लाख हेक्टेयर से अधिक रकबे को सिंचाई सुविधा प्रदान किया जाएगा
आम बजट की खबरें-
- आम-बजट : प्रक्रियाओं और आम शब्दावलियों को आसान भाषा में समझें
- budget expectations : मनरेगा जैसी योजनाओं की घोषणा की उम्मीद, रियल एस्टेट को भी मदद की आस
- eco survey ethanol : 302 करोड़ लीटर से अधिक आपूर्ति का अनुमान
- बजट 2022: 2 से 5 फीसद की कटौती होने पर 40% लोग नई आयकर व्यवस्था में जाने को तैयार
- ईटीवी भारत से बोले आर्थिक विशेषज्ञ आकाश जिंदल, 'सुपर रिच टैक्स' पर सरकार करे विचार