नई दिल्ली : संसद में वित्त मंत्री सीतारमण ने बजट (Sitharaman Budget 2022) पेश किया. संसद में बजट भाषण के बाद वित्त मंत्री ने पत्रकारों के सवालों का जवाब दिया. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार हर ट्रांजैक्शन पर 1 फीसद टीडीएस लगाकर उसमें (क्रिप्टो करेंसी) पैसे के हर लेन-देन पर भी नजर रख रही है. उन्होंने कहा कि हमने टैक्स नहीं बढ़ाया. एक भी पैसा अतिरिक्त टैक्स के द्वारा कमाने की कोशिश नहीं की.
इनकम टैक्स से संबंधित सवाल पर केंद्रीय वित्त मंत्री ने कहा कि पिछली बार प्रधानमंत्री का आदेश था कि घाटा कितना भी हो, महामारी में जनता पर टैक्स का बोझ नहीं डालना. इस बार भी वही निर्देश थे.
वित्त मंत्री के अलावा DIPAM सचिव तुहिन कांत पांडे और आर्थिक सलाहकार ने भी सवालों के जवाब दिए.