दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

बजट 2019: वित्त मंत्रालय ने शुरु किया बजट सामान्य ज्ञान सीरीज

वित्त मंत्रालय ने मंगलवार को बजट के बारे में लोगों के ज्ञान को ताजा करने के लिए बजट सामान्य ज्ञान सीरीज शुरु की है.

By

Published : Jun 18, 2019, 7:18 PM IST

बजट 2019: वित्त मंत्रालय ने शुरु किया बजट सामान्य ज्ञान सीरीज

नई दिल्ली: वित्त मंत्रालय ने मंगलवार को अपने ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया. जिसमें मंत्रालय ने कहा कि आम बजट 2019-20 आने में अब कुछ दिन ही बचे हैं. इसलिए बजट के बारे में लोगों के ज्ञान को ताजा करने का एक अच्छा समय है.

इसके बाद वित्त मंत्रालय कि ओर से बजट से जुड़ा एक सवाल पूछा गया. मंत्रालय कि ओर से पूछा गया सवाल एक मल्टिपल चॉइस क्वेस्चन था. जिसके चार जवाबों में से एक जवाब सही था.

ये भी पढ़ें-फेसबुक ने क्रिप्टोकरेंसी लिबरा और डिजिटल वॉलेट कैलीब्रा के लांच की घोषणा की

तो आप भी पढ़िए सवाल और दिजिए जवाब.

स्वतंत्र भारत का पहला आम बजट कब पेश किया गया था?

  • 26 नवंबर, 1947
  • 20 मार्च 1945
  • 15 अगस्त, 1948
  • 1 फरवरी, 1950

ABOUT THE AUTHOR

...view details