मुंबई: फ्रेंकलिन टेम्पलटन म्यूचुअल फंड (एफटीएमएफ) द्वारा छह ऋण योजनाएं बंद करने को घबड़ाहट पैदा करने वाला अतिवादी कदम बताते हुए ब्रोकरों के एक संगठन ने शुक्रवार को निवेशकों के हितों की रक्षा के लिए बाजार नियामक सेबी और वित्त मंत्रालय से हस्तक्षेप की मांग की.
फ्रेंकलिट टेम्पलटन ने गुरुवार को निवेशकों द्वारा यूनिट वापस लेने के दबाव और कोविड-19 महामारी के चलते बाजार में जारी उतार-चढ़ाव का हवाला देते हुए अपनी छह योजनाओं को बंद कर दिया था. इन योजनाओं में कुल 25,000 करोड़ रुपये की परिसंपत्तियां जुड़ी हैं. फ्रेंकलिट टेम्पलटन ने कहा कि इस फैसले के बारे में बाजार नियामक सेबी को पहले ही बता दिया गया था और यह फैसला निवेशकों की संपत्ति बचाने के लिए लिया गया.
एसोसिएशन ऑफ नेशनल एक्सचेंज मेंबर्स ऑफ इंडिया (एएनएमआई) ने कहा, "एफटीएमएफ के इस तरह एक अतिवादी कदम से उनके निवेशकों के साथ ही दूसरी परिसंपत्ति प्रबंधन कंपनियों की ऋण योजनाओं के म्यूचुअल फंड निवेशकों में भी डर पैदा हो गया है."