दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

बीएसएनएल में नयी जान फूंकेंगे और लाभप्रद बनाएंगे: प्रसाद

लोकसभा में एक पूरक प्रश्न के उत्तर में प्रसाद ने यह टिप्पणी की. उन्होंने कहा, "हम बीएसएनएल में नयी जान फूंकेंगे और इसे लाभप्रद बनाएंगे."

बीएसएनएल में नयी जान फूंकेंगे और लाभप्रद बनाएंगे: प्रसाद

By

Published : Nov 20, 2019, 3:00 PM IST

Updated : Nov 20, 2019, 3:34 PM IST

नई दिल्ली: दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बुधवार को कहा कि सरकार भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) में नयी जान फूंकने और लाभप्रद बनाने के लिए कदम उठा रही है.

लोकसभा में एक पूरक प्रश्न के उत्तर में प्रसाद ने यह टिप्पणी की. उन्होंने कहा, "हम बीएसएनएल में नयी जान फूंकेंगे और इसे लाभप्रद बनाएंगे."

बीएसएनएल में नयी जान फूंकेंगे और लाभप्रद बनाएंगे: प्रसाद

ये भी पढ़ें-रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 10 लाख करोड़ रुपये के करीब

उनकी इस टिप्पणी के बाद विपक्ष के कई सदस्य यह कहते सुने गए कि बीएसएनएल को बेचने की तैयारी हो रही है.

एमटीएनएल मुंबई और दिल्ली में दूरसंचार सेवाएं प्रदान करती है. इसका भी स्वामित्व सरकार के पास है.

सरकार ने पिछले महीने ही बीएसएनएल और एमटीएनएल के पुनरुद्धार के लिए 69,000 करोड़ रुपये के पैकेज को मंजूरी दी थी.

इसमें घाटे में चल रहीं दो कंपनियों का विलय, उनकी परिसंपत्तियों का मुद्रीकरण और कर्मचारियों को स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना (वीआरएस) की पेशकश शामिल है, ताकि संयुक्त कंपनी को दो सालों में लाभदायक किया जा सके.

Last Updated : Nov 20, 2019, 3:34 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details