मुंबई : विजया बैंक और देना बैंक की शाखाएं एक अप्रैल से बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखाओं के रूप में कार्य करने लगेंगी. शनिवार को भारतीय रिजर्व बैंक ने यह जानकारी दी.
गौरतलब है कि दोनों बैंकों का बैंक ऑफ बड़ौदा में विलय किया जा चुका है. केंद्रीय बैंक ने एक बयान में कहा कि विजया बैंक और देना बैंक का बैंक ऑफ बड़ौदा में विलय एक अप्रैल 2019 से प्रभावी हो जाएगा.
भारतीय रिजर्व बैंक ने एक बयान में कहा कि इस विलय के फलस्वरूप विजया बैंक और देना बैंक की सभी शाखांए 1 अप्रैल, 2019 से बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखाओं के रूप में कार्य करेंगी. विजया और देना बैंक के जमाकर्ताओं सहित सभी ग्राहकों को 1 अप्रैल से प्रभावी तौर पर बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहकों के रूप में जाना जाएगा.