दिल्ली

delhi

बोइंग का संकट जारी, सितंबर में नहीं बिका एक भी मैक्स विमान

By

Published : Oct 14, 2020, 12:08 PM IST

कंपनी कोविड-19 संकट के चलते यात्रा प्रतिबंधों की वजह से कंपनी काफी दिक्कतों का सामना कर रही है.

बोइंग का संकट जारी, सितंबर में नहीं बिका एक भी मैक्स विमान
बोइंग का संकट जारी, सितंबर में नहीं बिका एक भी मैक्स विमान

वॉशिंगटन: विमान बनाने वाली कंपनी बोइंग सितंबर में एक भी मैक्स विमान बेचने में असफल रही है. 737 मैक्स विमानों के दुर्घटनाग्रस्त होने से भी उसकी परेशानियां पहले से बढ़ी हुई हैं.

कंपनी साथ ही कोविड-19 संकट के चलते यात्रा प्रतिबंधों की वजह से कंपनी काफी दिक्कतों का सामना कर रही है.

कंपनी ने मंगलवार को कहा कि सितंबर में तीन मैक्स विमानों का ऑर्डर रद्द हो गया. वहीं 48 और मैक्स विमानों का ऑर्डर भी खत्म हो गया है क्योंकि कंपनी ग्राहकों के इनकी खरीद का सौदा पक्का करने को लेकर अनिश्चित है.

ये भी पढ़ें:सभी मंत्रालयों, विभागों, पीएसयू में बीएसएनएल, एमटीएनएल की सेवाएं अनिवार्य

बोइंग ने इस साल 67 ऑर्डरों की बुकिंग थी, लेकिन उसे 448 मैक्स विमानों के ऑर्डर रद्द होने की परिशानी झेलनी पड़ी है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details