दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

बीएमडब्ल्यू ने भारत में मिनी ब्रांड के तहत तीन नई कारें उतारीं - BMW

जर्मनी की लक्जरी कार कंपनी बीएमडब्ल्यू ने मिनी ब्रांड के तहत भारतीय बाजार में तीन नई कारें उतारी हैं.

बीएमडब्ल्यू
बीएमडब्ल्यू

By

Published : Jun 22, 2021, 3:30 PM IST

नई दिल्ली : जर्मनी की लक्जरी कार कंपनी बीएमडब्ल्यू ने मिनी ब्रांड के तहत भारतीय बाजार में तीन नई कारें उतारी हैं. कंपनी ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि पूर्ण रूप से नई मिनी 3-डोर हैच का शोरूम दाम 38 लाख रुपये, पूर्ण-नई मिनी कन्वर्टिबल का दाम 44 लाख रुपये और पूर्ण-नई मिनी जॉन कपूर वर्क्स हैच का दाम 45.5 लाख रुपये है.

नई मिनी श्रृंखला पेट्रोल इंजन में पूर्ण निर्मित इकाई (सीबीयू) के रूप में उपलब्ध होगी. बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया के अध्यक्ष विक्रम पावाह ने बताया कि 'इससे भारत में प्रीमियम छोटी कार सेगमेंट में मिनी की स्थिति उल्लेखनीय रूप से और मजबूत होगी.'

इसे भी पढ़ें :फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए अपने शहर में आज का रेट

इस साल मार्च में बीएमडब्ल्यू ने देश में नई मिनी कंट्रीमैन उतारी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details