नई दिल्ली :किशोर बियानी की अगुवाई वाले फ्यूचर ग्रुप के रिटेल चेन बिग बाजार ने गुरुवार को तत्काल होम डिलीवरी सेवा में प्रवेश करने की घोषणा की. कंपनी अब ऑनलाइन ऑर्डर किए गए उत्पादों की डिलीवरी लगभग दो घंटे के समय में करेगी.
बिग बाजार का 2 घंटे में डिलीवरी का यह वादा अपने मोबाइल ऐप और पोर्टल के माध्यम से फैशन, भोजन, एफएमसीजी और होम सेगमेंट पर ऑनलाइन किए गए ऑर्डर के लिए है.
फ्यूचर ग्रुप के प्रेसिडेंट - फूड और एफएमसीजी कमलदीप सिंह ने कहा कि कंपनी ने दिल्ली एनसीआर, मुंबई और बेंगलुरु में 2 घंटे की डिलीवरी सेवा शुरू की है और इस नेटवर्क में आगे और शहरों को जोड़ने की योजना है.
इस नई पहल से उत्पन्न होने वाले व्यवसाय के बारे में पूछे जाने पर, सिंह ने कहा 'हम अगले कुछ महीनों में प्रति दिन लगभग एक लाख ऑर्डर की डिलीवरी करेंगे.'