दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

दो घंटे के भीतर घर तक ऑर्डर डिलीवर करेगा बिग बाजार, इन शहरों में मिलेगी सुविधा - बिग बाजार

बिग बाजार का 2 घंटे में डिलीवरी का यह वादा अपने मोबाइल ऐप और पोर्टल के माध्यम से फैशन, भोजन, एफएमसीजी और होम सेगमेंट पर ऑनलाइन किए गए ऑर्डर के लिए है.

दो घंटे के भीतर ऑर्डर डिलीवर करेगा बिग बाजार, इन शहरों में मिलेगी सुविधा
दो घंटे के भीतर ऑर्डर डिलीवर करेगा बिग बाजार, इन शहरों में मिलेगी सुविधा

By

Published : Apr 1, 2021, 7:58 PM IST

नई दिल्ली :किशोर बियानी की अगुवाई वाले फ्यूचर ग्रुप के रिटेल चेन बिग बाजार ने गुरुवार को तत्काल होम डिलीवरी सेवा में प्रवेश करने की घोषणा की. कंपनी अब ऑनलाइन ऑर्डर किए गए उत्पादों की डिलीवरी लगभग दो घंटे के समय में करेगी.

बिग बाजार का 2 घंटे में डिलीवरी का यह वादा अपने मोबाइल ऐप और पोर्टल के माध्यम से फैशन, भोजन, एफएमसीजी और होम सेगमेंट पर ऑनलाइन किए गए ऑर्डर के लिए है.

फ्यूचर ग्रुप के प्रेसिडेंट - फूड और एफएमसीजी कमलदीप सिंह ने कहा कि कंपनी ने दिल्ली एनसीआर, मुंबई और बेंगलुरु में 2 घंटे की डिलीवरी सेवा शुरू की है और इस नेटवर्क में आगे और शहरों को जोड़ने की योजना है.

इस नई पहल से उत्पन्न होने वाले व्यवसाय के बारे में पूछे जाने पर, सिंह ने कहा 'हम अगले कुछ महीनों में प्रति दिन लगभग एक लाख ऑर्डर की डिलीवरी करेंगे.'

बिग बाजार अगले 45 दिन के अंदर 21 और शहरों में 2 घंटे की डिलीवरी सेवा का विस्तार करेंगे और अगले 5-6 महीनों में यह सेवा बिग बाजार के सभी स्टोर में उपलब्ध होगा.

ये भी पढ़ें :मार्च में जीएसटी संग्रह रिकार्ड ₹1.23 लाख करोड़ के स्तर पर

इस सेवा के तहत बिग बाजार 1000 रुपये तक के ऑर्डर के लिए 49 रुपये का वितरण शुल्क लेगा. 1000 रुपये से अधिक के ऑर्डर मुफ्त वितरित किए जाएंगे. इस सेवा के लिए न्यूनतम आदेश राशि 500 ​​रुपये है.

बिग बाजार फ्यूचर रिटेल का प्रमुख रिटेल फॉर्मेट है और देशभर के 150 शहरों में 280 से अधिक स्टोर संचालित करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details