दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

बेंगलुरू के लोगों को दूरसंचार सेवाओं में हो सकती है दिक्कत - बीबीएमपी

दूरसंचार कंपनियों का कहना है कि सड़क के निर्माण कार्य के कारण तारों को अस्थायी तौर पर ऊपर लगाया गया था और जमीन के नीचे बिछाने के लिए शुल्क का भुगतान पहले ही किया जा चुका है.

बेंगलुरू के लोगों को दूरसंचार सेवाओं में हो सकती है दिक्कत

By

Published : Apr 29, 2019, 2:08 PM IST

नई दिल्ली: बेंगलुरू नगर निगम और दूरसंचार सेवा प्रदाताओं के बीच भुगतान से जुड़े विवाद के कारण शहर के लोगों को कॉल ड्रॉप और इंटरनेट सेवाओं में बाधा जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.

बृहद बेंगलुरू महानगर पालिका (बीबीएमपी) ने मौजूदा नियमों का हवाला देते हुए भूतल से ऊपर के तारों को हटाने को कहा है. उसने तारों को भूमिगत बिछाने के लिए शुल्क की मांग की है.

ये भी पढ़ें-पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र में प्रवेश पर पाबंदी से एयर इंडिया को 300 करोड़ रुपये का नुकसान

दूरसंचार कंपनियों का कहना है कि सड़क के निर्माण कार्य के कारण तारों को अस्थायी तौर पर ऊपर लगाया गया था और जमीन के नीचे बिछाने के लिए शुल्क का भुगतान पहले ही किया जा चुका है. बीबीएमपी के एक अधिकारी ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया कि वह केवल अनाधिकृत ऑप्टिकल फाइबर केबल को हटा रहा है.

अधिकारी ने कहा, "अनधिकृत तारों की वजह से हमें बहुत नुकसान हो रहा है. हम कई बार दूरसंचार कंपनियों को इन्हें हटाने के लिए कह चुके हैं लेकिन वे इसे नजरअंदाज कर देते हैं. हमारे पास उन तारों को हटाने के अलावा कोई विकल्प नहीं रह गया है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details