दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

कमजोर मानसून से प्रभावित हो सकती है ग्रामीण क्षेत्र में एफएमसीजी की वृद्धि दर: नेस्ले इंडिया

नेस्ले इंडिया के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक सुरेश नरायनन ने शुक्रवार को कहा, हम 2018 में नेस्ले के सबसे तीव्र गति से बढ़ रहे बाजार हैं. स्थानीय मुद्रा के हिसाब से हमने 10.9% वृद्धि दर्ज की.

कमजोर मानसून से प्रभावित हो सकती है ग्रामीण क्षेत्र में एफएमसीजी की वृद्धि दर: नेस्ले इंडिया

By

Published : May 18, 2019, 1:01 PM IST

नई दिल्ली: स्विट्जरलैंड की खाद्य प्रसंस्करण कंपनी नेस्ले ने कहा है कि भारत उसका सबसे तेजी से वृद्ध कर रहा बाजार है और 2018 में रुपये के हिसाब से इस बाजार में उसकी वृद्धि 10.9% प्रतिशत रही. कंपनी की भारतीय अनुषंगी नेस्ले इंडिया ने 2018 में 11,292.27 करोड़ रुपये का कारोबार किया.

भारत कंपनी के शीर्ष बाजारों में है. नेस्ले इंडिया के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक सुरेश नरायनन ने शुक्रवार को कहा, हम 2018 में नेस्ले के सबसे तीव्र गति से बढ़ रहे बाजार हैं. स्थानीय मुद्रा के हिसाब से हमने 10.9% वृद्धि दर्ज की.

ये भी पढ़ें-अमेरिका के साथ व्यापार युद्ध में चीन अर्थव्यवस्था को एक प्रतिशत का हो सकता है नुकसान

नारायणन का यह भी कहना है कि मानसून के सामान्य स्तर से नीचे रहने के चलते ग्रामीण क्षेत्र में एफएमसीजी क्षेत्र की वृद्धि दर प्रभावित हो सकती है. साथ ही यह नीचे बनी हुई खाद्य मुद्रास्फीति को भी अस्थिर करेगा. ना

रायणन के अनुसार कृषि जिंसों में तेजी का रूख स्पष्ट दिख रहा है और यदि मानसून बेहतर नहीं रहता है तो इसमें और वृद्धि होगी. इस साल माानसून सही नहीं रहने का अनुमान है. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ सालों से खाद्य मुद्रास्फीति नीचे बनी हुई है.

मानसून की स्थिति और खराब होने से इसमें भी बदलाव आने की संभावना है. नारायणन ने कहा कि यदि यह सत्य है कि मानसून सामान्य स्तर से नीचे रहता है तो निश्चित तौर पर यह ग्रामीण मांग को प्रभावित करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details