दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

बैंक बोर्ड ब्यूरो ने एसबीआई के चेयरमैन पद के लिए दिनेश खारा के नाम की सिफारिश की - रजनीश कुमार

दिनेश कुमार खारा एसबीआई के मौजूदा चेयरमैन रजनीश कुमार का स्थान लेंगे, जिनका तीन साल का कार्यकाल सात अक्टूबर को पूरा हो रहा है.

बैंक बोर्ड ने एसबीआई के अगले चेयरमैन के रूप में दिनेश खारा के नाम की सिफारिश की
बैंक बोर्ड ने एसबीआई के अगले चेयरमैन के रूप में दिनेश खारा के नाम की सिफारिश की

By

Published : Aug 28, 2020, 8:21 PM IST

Updated : Aug 28, 2020, 8:38 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के वरिष्ठतम प्रबंध निदेशक दिनेश कुमार खारा बैंक के नए चेयरमैन होंगे. बैंक बोर्ड ब्यूरो (बीबीबी) ने एसबीआई के चेयरमैन पद के लिए खारा के नाम की सिफारिश की है.

खारा एसबीआई के मौजूदा चेयरमैन रजनीश कुमार का स्थान लेंगे, जिनका तीन साल का कार्यकाल सात अक्टूबर को पूरा हो रहा है.

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों और वित्तीय संस्थानों के शीर्ष अधिकारियों का चयन करने वाले बैंक बोर्ड ब्यूरो के सदस्यों ने शुक्रवार को एसबीआई के चार प्रबंध निदेशकों का साक्षात्कार लिया.

ये भी पढ़ें:वर्ष की पहली छमाही में देश के प्रीमियम स्मार्टफोन बाजार पर सैमसंग का रहा वर्चस्व

बीबीबी ने बयान में कहा, "उनके प्रदर्शन और कुल अनुभव के आधार पर ब्यूरो एसबीआई के चेयरमैन के रिक्त होने जा रहे पद के लिए दिनेश कुमार खारा के नाम की सिफारिश करता है. इसके अलावा सी श्रीनिवासुलु शेट्टी इस पद के लिए आरक्षित उम्मीदवार की सूची में होंगे."

आमतौर पर परंपरा है कि एसबीआई के चेयरमैन की नियुक्ति उस समय कार्यरत प्रबंध निदेशकों में से की जाती है.

(पीटीआई रिपोर्ट)

Last Updated : Aug 28, 2020, 8:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details