हैदराबाद:त्यौहारों के मद्देनजर नवंबर में भारतीय बैंक कुल 15 दिन बंद रहने वाले हैं. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने नवंबर में पड़ने वाले बैंक अवकाश की पूरी लिस्ट जारी की है.
हालांकि, बैंकों के अवकाश की ये सूची राज्यों में मनाए जाने वाले त्यौहारों के आधार पर बदलती रहती है. लेकिन 14 नवंबर (दीपावली) और 30 नवंबर (गुरु नानक जयंती) के अवसर पर देशभर में ज्यादातर बैंक बंद रहेंगे.
आइए डालते हैं नवंबर में पड़ने वाले बैंक अवकाश पर एक नजर:
1 नवंबर:रविवार
8 नवंबर:रविवार
13 नवंबर:वांग्ला फेस्टिवल (शिलॉंग)
14 नवंबर:दीपावली
15 नवंबर:रविवार
16 नवंबर:भाई दूज, बलीप्रतीपदा, चित्रगुप्त जयंती, विक्रम सम्वत् (अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरु, गंगटोक, कानपुर, लखनऊ, मुंबई, नागपुर)